मनीषा शर्मा। जोधपुर जिले में अटल प्रगति पथ निर्माण कार्यों का शिलान्यास पशु मेला मैदान, पाल में आयोजित समारोह के दौरान हुआ। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 9 करोड़ रुपए है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार लोक कल्याण और विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार पर नकेल कसी गई है, देश की सीमाएं मजबूत हुई हैं, आतंकवाद पर अंकुश लगा है और भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूती की ओर बढ़ी है।
मोदी सरकार में टैक्स स्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था में बदलाव
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था और टैक्स स्ट्रक्चर को पूरी तरह बदल दिया है। साल 2017 में लागू किए गए जीएसटी (GST) कानून ने “एक राष्ट्र, एक कर और एक बाजार” के संकल्प को पूरा करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद टैक्स कलेक्शन में सवा तीन गुना की वृद्धि हुई है, जिससे विकास कार्यों के लिए अधिक धन उपलब्ध हुआ है। इसके साथ ही टैक्सपेयर्स की संख्या 65 लाख से बढ़कर 1 करोड़ 65 लाख तक पहुंच गई है। शेखावत ने आगे कहा कि नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी सुधारों के कारण देश के नागरिकों की सालाना लगभग 2.50 लाख करोड़ रुपए की बचत होगी। दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर केवल 0 से 5 प्रतिशत जीएसटी ही लगेगा।
आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी उपयोग पर जोर
शेखावत ने लोगों से स्वदेशी उत्पादों का अधिकाधिक उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और “वोकल फॉर लोकल” का संकल्प तभी साकार होगा, जब नागरिक स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे।
राजस्थान में 9 ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण
कार्यक्रम में मौजूद संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार आधुनिक सड़क तंत्र के विकास के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि महज डेढ़ वर्ष में 21,650 करोड़ रुपए व्यय कर 30,381 किलोमीटर सड़कों का विकास किया गया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश को चार हिस्सों में बांटकर 9 मॉडर्न ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण करवाया जाएगा, जिससे कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
लूणी क्षेत्र और शिक्षा के विकास कार्य
पटेल ने कहा कि लूणी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से 315 करोड़ 68 लाख रुपए के 298.15 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए सांगरिया में सैटेलाइट हॉस्पिटल, केरू में ट्रॉमा सेंटर, कुड़ी में सीएचसी और तीन पीएचसी स्वीकृत करवाई गई हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी विस्तार करते हुए झंवर और केरू में नए महाविद्यालय खोले गए हैं, ताकि उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें।
अटल प्रगति पथ परियोजनाएं
इस अवसर पर दो प्रमुख परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया:
पाल पशु मेला सड़क से राजकीय विद्यालय तक अटल प्रगति पथ (3 किमी) – लागत 4.50 करोड़ रुपए।
सीपियों की प्याऊ से पाली रोड तक अटल प्रगति पथ (सांगरिया) (3 किमी) – लागत 4.50 करोड़ रुपए।
जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस मौके पर पाल सरपंच भल्लाराम सारण, सांगरिया सरपंच तेजाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य चैनाराम पटेल, राजेंद्र प्रसाद मेघवाल, मुल्तानराम, तुलसीराम मेघवाल, शैलाराम सारण, श्याम खीचड़, गणेश बीजाणी, छोटू सिंह राठौड़, रावतराम बिंजारिया, गुमानराम देवासी, श्रवण पटेल, राकेश बिश्नोई और पूसाराम सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।


