latest-newsजयपुरदेशराजस्थान

जयपुर सहित 4 शहरों में 8 लाख से 92 लाख तक के फ्लैट

जयपुर सहित 4 शहरों में 8 लाख से 92 लाख तक के फ्लैट

शोभना शर्मा। राजस्थान में अपना घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका सामने आया है। राज्य सरकार के अंतर्गत राजस्थान हाउसिंग बोर्ड और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने एक साथ कई आवासीय योजनाओं की घोषणा की है। इन योजनाओं के तहत जयपुर, बारां, बूंदी और धौलपुर जैसे शहरों में 8 लाख रुपए से लेकर 92 लाख रुपए तक के फ्लैट और स्वतंत्र मकानों की पेशकश की जा रही है। साथ ही, जयपुर में 756 प्लॉट्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है और इनकी लॉटरी 2 जुलाई को निकाली जाएगी।

जयपुर के गुलमोहर अपार्टमेंट में लग्जरी फ्लैट्स

राजधानी जयपुर में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की सबसे प्रमुख और महंगी योजना मानसरोवर सेक्टर-5 स्थित गुलमोहर अपार्टमेंट है। यह योजना विशेष रूप से उच्च आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस योजना में कुल 160 फ्लैट बनाए जाएंगे, जिनमें प्रत्येक 3 बीएचके फ्लैट का क्षेत्रफल 1980 वर्गफीट होगा। इन फ्लैट्स की कीमत लगभग 90.40 लाख रुपए तय की गई है। यह परियोजना पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी जिसमें लिफ्ट, पार्किंग, गार्डन और सुरक्षा व्यवस्था जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

प्रतापनगर में गंगा अपार्टमेंट फेज-2

जयपुर में ही दूसरी महत्वपूर्ण योजना प्रतापनगर सेक्टर-26 में स्थित गंगा अपार्टमेंट फेज-2 के नाम से शुरू की गई है। यह योजना उच्च आय वर्ग (HIG) के लिए है और इसमें कुल 80 फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। प्रत्येक फ्लैट का क्षेत्रफल 1620 वर्गफीट होगा और इसकी कीमत लगभग 61.20 लाख रुपए निर्धारित की गई है। यह परियोजना भी पूरी तरह से सुव्यवस्थित बुनियादी सुविधाओं से लैस होगी।

बारां, बूंदी और धौलपुर में भी घर पाने का अवसर

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने जयपुर के अलावा अन्य तीन जिलों में भी आवासीय योजनाएं शुरू की हैं। इनमें बारां के गजनपुरा क्षेत्र, बूंदी के लाखेरी और धौलपुर के बाड़ी रोड पर योजनाएं लागू की गई हैं। इन जिलों में स्वतंत्र मकान (independent houses) की सुविधा दी जा रही है। इन मकानों की कीमतें 8 लाख रुपए से शुरू होकर 70 लाख रुपए तक जाती हैं। इससे निम्न, मध्यम और उच्च आय वर्ग के लोगों को अपनी आवश्यकता और सामर्थ्य के अनुसार विकल्प मिल सकेंगे।

आवेदन प्रक्रिया शुरू, 11 जून तक मौका

इन सभी योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की जा चुकी है। इच्छुक आवेदक 11 जून 2025 तक राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक योजना की विस्तृत जानकारी, पात्रता, भुगतान योजना और नक्शे वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

JDA की ओर से जयपुर में 756 प्लॉट्स की योजना

जयपुर में रहने की चाह रखने वाले लोगों के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने एक और सुनहरा मौका प्रदान किया है। JDA ने तीन नई आवासीय योजनाओं की घोषणा की है, जिनके अंतर्गत कुल 756 रेजिडेंशियल प्लॉट्स शामिल हैं। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सोमवार शाम को इन योजनाओं का शुभारंभ किया।

तीन लोकेशनों में उपलब्ध होंगे प्लॉट्स

JDA की ये योजनाएं जयपुर के तीन प्रमुख क्षेत्रों में स्थित हैं:

  1. रामपुरा डाबड़ी (दौलतपुरा गांव) – सीकर रोड पर स्थित

  2. चाकसू हाईवे के पास – टोंक रोड पर

  3. बस्सी – कृषि अनाज मंडी और रेलवे स्टेशन के नजदीक

इन स्थानों का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखा गया है कि ये तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र हैं, जहां भविष्य में अच्छे रिटर्न की संभावना है।

लॉटरी 2 जुलाई को निकाली जाएगी

इन योजनाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 13 मई 2025 से शुरू होगी और इच्छुक लोग JDA की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। सभी पात्र आवेदकों के बीच पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसके बाद प्लॉट्स का आवंटन किया जाएगा।

शहरों में बढ़ती आवासीय मांग को मिलेगा समाधान

राजस्थान के प्रमुख शहरों में तेजी से बढ़ती जनसंख्या और शहरीकरण को देखते हुए ये योजनाएं राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही हैं। इन योजनाओं से न केवल आवास की उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि आम नागरिकों को उचित दर पर घर और प्लॉट्स मिल सकेंगे।

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड और JDA द्वारा मिलकर चलाई जा रही इन योजनाओं से उम्मीद है कि राज्य में मध्यम वर्गीय और निम्न आय वर्ग के लोगों को घर खरीदने का सपना साकार हो सकेगा। साथ ही, इससे रियल एस्टेट सेक्टर को भी नई ऊर्जा मिलेगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading