अजमेर में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है अग्निकांड, अजमेर के क्लॉक टावर थाना क्षेत्र में तीन मंजिला इमारत में लगी है भीषण आग, 5 घंटे बाद भी आग पर नहीं पाया गया पूरी तरह काबू, अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल के पहुँचने के बाद मचा प्रशासन में हड़कंप, विधायक के कॉल के बाद पहुँचे कलेक्टर, एसपी और निगम आयुक्त, आग बुझाने में फ़ायर ब्रिगेड के वाहनों कापानी भी हुआ ख़त्म।