latest-newsकोटाराजनीतिराजस्थान

कोटा में ओम बिरला: आतंकवाद खत्म होने तक लड़ाई जारी

कोटा में ओम बिरला: आतंकवाद खत्म होने तक लड़ाई जारी

शोभना शर्मा।  राजस्थान के कोटा शहर में शुक्रवार को देशभक्ति की मिसाल पेश करते हुए एक भव्य नागरिक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा का नेतृत्व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। यात्रा की शुरुआत रामपुरा से हुई और यह शहीद स्मारक तक पहुंची। इस अवसर पर 75 फीट लंबा विशाल तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण बना रहा, जिसे देखकर हर कोई गर्व से झूम उठा।

तिरंगे के सम्मान में सजे इस आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और महिलाओं की सहभागिता देखने को मिली। खास बात यह रही कि महिलाएं तिरंगे के रंगों में सजी साड़ियों और केसरिया साफों में दिखाई दीं, जिससे यह यात्रा पूरी तरह राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग गई।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस अवसर पर देश की सैन्य ताकत, नागरिक एकता और महिला शक्ति का उल्लेख करते हुए कहा कि, “जब तक आतंकवाद पूरी तरह समाप्त नहीं होता, तब तक भारत की लड़ाई जारी रहेगी।” उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह भारत की नारीशक्ति के संकल्प और देश की बेटियों के सम्मान की रक्षा का प्रतीक है।

बिरला ने कहा, “पाकिस्तान की धरती पर आतंक के अड्डों को ध्वस्त कर भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अब देश की ओर उठी हर नज़र का जवाब सीमा पार से मिलेगा।” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि आज भारत का हर नागरिक आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और इस संघर्ष में देश की जनता की भावना और संकल्प सबसे बड़ी ताकत हैं।

इस भव्य आयोजन में राज्य के मंत्री मदन दिलावर, विधायक कल्पना देवी, हीरालाल नागर, संदीप शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। यात्रा के मार्ग में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने तिरंगा यात्रा का जोरदार स्वागत किया और देशभक्ति के नारे लगाए।

बिरला ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी आग्रह किया कि आतंकवाद के खिलाफ एक सामूहिक वैश्विक नीति बनाई जाए ताकि इस मानवता विरोधी खतरे को जड़ से खत्म किया जा सके।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading