latest-newsअजमेरअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजनीतिराजस्थानसीकर

फारूक अब्दुल्ला ने सैफ अली खान पर हमले को बताया मामूली घटना

फारूक अब्दुल्ला ने सैफ अली खान पर हमले को बताया मामूली घटना

शोभना शर्मा।  जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को मामूली घटना बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। उन्होंने कहा, “अल्लाह का शुक्र है कि सैफ अली खान की जान बच गई। मेरी दुआ है कि वह जल्द ठीक हो जाएं। हालांकि, ऐसी घटनाएं देश में नहीं होनी चाहिए, जहां लोग इस तरह के हमलों का सामना करते हैं।”

फारूक अब्दुल्ला ने यह बयान अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने के दौरान दिया। शुक्रवार शाम उन्होंने दरगाह में हाजिरी दी और अमन, भाईचारे और तरक्की की दुआ की।

दरगाह में जियारत का अनुभव

फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दरगाह आकर हमेशा सुकून मिलता है। उन्होंने कहा, “मैंने दुआ की है कि हमारी रियासत जम्मू-कश्मीर में अमन और शांति बनी रहे। तरक्की हो और पहाड़ों पर बर्फबारी हो, क्योंकि बर्फ की कमी के कारण पानी की समस्या बढ़ रही है। पूरे मुल्क में भाईचारा बना रहे, यह मेरी दुआ है।”

राजौरी में अज्ञात बीमारी पर चिंता

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में अज्ञात बीमारी से हुई 15 मौतों पर पूछे गए सवाल पर अब्दुल्ला ने कहा, “वहां एक वायरस फैला हुआ है, लेकिन अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह कौनसा वायरस है। इस पर सभी लोग काम कर रहे हैं।”

बीजेपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर बयान

नेशनल कॉन्फ्रेंस और बीजेपी के गठबंधन की संभावना पर उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “यह कभी नहीं हो सकता। जो नफरत फैलाते हैं, हम उनके साथ नहीं चल सकते। हमारा मकसद भाईचारे और शांति का माहौल बनाना है।”

एक्सीडेंट की अफवाह को किया खारिज

अब्दुल्ला ने मीडिया में आई उन खबरों को भी खारिज कर दिया जिसमें उनके एक्सीडेंट की बात कही गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि हादसा उनके काफिले की एस्कॉर्ट गाड़ी का हुआ था, न कि उनकी गाड़ी का। उन्होंने कहा, “दौसा के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हमारी एस्कॉर्ट गाड़ी के सामने अचानक नीलगाय आ गई, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र है कि किसी को चोट नहीं आई। मैं अपील करता हूं कि ऐसे हाईवे पर मवेशियों के लिए कोई व्यवस्था की जानी चाहिए।”

दौसा में काफिले का हादसा

अजमेर जाते समय फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नीलगाय के अचानक सामने आने के कारण एस्कॉर्ट गाड़ी को नुकसान पहुंचा। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए। हालांकि, इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading