अजमेरदेशब्लॉग्स

नीट 2023 में सेल्सियस इंस्टिट्यूट अजमेर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, 50 से अधिक विद्यार्थियों के 600 से अधिक अंक आए।

नीट 2023 में सेल्सियस इंस्टिट्यूट अजमेर के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, 50 से अधिक विद्यार्थियों के 600 से अधिक अंक आए।

अजमेर | एनटीए द्वारा आयोजित नीट परीक्षा 2023 का परिणाम मंगलवार रात को घोषित किया गया। जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेल्सियस इंस्टिट्यूट अजमेर ( Cellsius Institute Ajmer ) से सर्वाधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ। इस वर्ष सेल्सियस के 50 से अधिक विद्यार्थियों के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स में चयनित होने की संभावना है जो कि अजमेर में सर्वाधिक है जिसमें आरक्षित वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल हैं। इस वर्ष सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल की कट ऑफ 25000 रैंक रहने की संभावना है।

सेल्सियस के छात्र यश बाबा ने 675, आदित्य राज ने 670, वैभव चौबे ने 667, आकाश शर्मा ने 665, पियूश गर्ग ने 665, शिवांशु सुथार ने 663, हर्षित मित्तल ने 662, देवेन्द्र सिंह ने 660, अफज़ल ने 660, प्रिंस यादव ने 660, अतौर रहमान ने 660, राजेन्द्र जाकर ने 660, रोहित गोरेन ने 660, निलदारी मोन्डल ने 659, दक्ष आत्रे ने 656, लायबा नूर ने 656, आदित्य शेखर ने 655, कुशाग्रा गौड़ ने 655, मिहिता देवनाथ ने 655, निशा दीप ने 655, सत्यार्थ चौधरी ने 653, कृष्ण कुमार सैनी ने 653, बुशरा खान ने 649, साक्षी छाटवानी ने 648, प्रियल जैन ने 647, यौगेन्द्र शर्मा ने 647, खुशाल दास ने 645, अमन कुमार ने 645, अंजली भारद्वाज ने 644, शिप्रा ने 644, अफ़ाक अनवर ने 643, सरस्वती जांगिड़ ने 642, अर्पित गोयल ने 642, धीरज कुमार ने 640, पियूष परचानी ने 640, बिन्दु कुमारी ने 639, जान्हवी ने 639, शालू ने 639, आर्यन शर्मा ने 638, संस्कार गुप्ता ने 635, सिमरन अरोड़ा ने 635, पवन कुमार ने 635, राहुल शर्मा ने 635, राज शुक्ला ने 634, तनीषा देबनाथ ने 633, देबयुद्ध रॉय ने 632, तमालिका बर्धन ने 631, अष्विनी कुमार ने 630, रविन्द्र सैनी ने 630, पंकज दाधिच ने 630, तारक बैग ने 629, उत्कर्ष उपाध्याय ने 629, भरत सोनी ने 628, दिनेष कुमार साधु ने 626, प्रणब कुमार ने 625, तिवारी शुभव अरूण कुमार ने 625, सुनिल माचरा ने 625, इराक्षी शर्मा ने 623, रेखा यादव ने 622, नीतिका अग्रवाल ने 621, शिवराज घोसल्या ने 621, आयुशी ने 620, देविका ने 619, निखिल कुमार ने 618, युक्ता भगतानी ने 618, अबिनाश मिश्रा ने 618, देवराज ने 617, किशोले पाल ने 616, सुशील कुमार ने 615, रितैश ने 612, इस्माइल ने 612, सीबाब्रता नाग ने 611, चन्द्र मोहन ने 609, रोहन थोटापुरा ने 607, अर्थव सन्तोष ने 607, तान्या ने 607, मोनिस अथर ने 607, राम प्रकट वर्मा ने 607, रोहित कुमार ने 605, राहुल ने 603, हिमांशु शर्मा ने 603, चित्रा सिंह 603 अंक प्राप्त किये।

वहीँ मध्य प्रदेश के अंश शर्मा ने 598, ज्योति ने 598 अंक, पश्चिम बंगाल के सोविक दास ने 580 अंक प्राप्त किए। एससी कैटेगिरी की अनिशा खोरवाल ने 556, आदित्य बायला ने 527, अनुराग सेहवाल ने 521, हेमन्त जोनवाल ने 512, भारती सामरिया ने 498 अंक प्राप्त किए। सेल्सियस के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नीट काका जेईई से 200 से अधिक विद्यार्थियों का चयन एमबीबीएस में होने की संभावना है।

डायरेक्टर डॉ. अभिमन्यु कुमावत  ( Dr. Abhimanyu Kumawat ) ने बताया कि ‘‘सेल्सियस में प्रत्येक विद्यार्थी पर व्यक्तिगत रूप से ध्यान दिया जाता है। विद्यार्थियों को सम्पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ मानसिक रूप से भी तैयार किया जाता है ताकि विद्यार्थी तनाव मुक्त रहकर अच्छे ढंग से अध्ययन कर सकें। सेल्सियस ने पिछले 5 वर्षोें में सर्वाधिक प्रतिशत चयन कराए हैं, जो अन्य सभी कोचिंग संस्थानों से बहुत अधिक हैं। मैं सभी अभिभावकों से कहना चाहता हूँ कि अपने बच्चों को कोटा व जयपुर की भीड़ में खोने के बजाय यहाँ सेल्सियस में एडमिशन करवाकर स्वयं परिवर्तन महसूस करें। परीक्षा के माहौल में ढलने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा जैसी स्थिति साल भर मुहैया कराई जाती है ताकि विद्यार्थी अंतिम परीक्षा में तनाव महसूस न करे।

सेल्सियस में पढ़ाने वाले शिक्षक स्वयं डॉक्टर्स एवं इंजीनीयर्स हैं, ये शिक्षक स्वयं उस राह को पार कर चुके हैं जिस राह पर विद्यार्थी को अब आगे बढ़कर सफलता प्राप्त करनी है। ये शिक्षक विद्यार्थी को भविष्य में आने वाली हर चुनौती के लिए तैयार करते हैं। जिससे उसे अलग ही स्तर का मोटिवेशन मिलता है। इस मार्गदर्शन को प्राप्त करने के लिए देश के कोने-कोने से विद्यार्थी सलेक्शन की उम्मीद के साथ आए थे और सेल्सियस उनका सलेक्शन सुनिश्चित कर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा है।

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेल्सियस इंस्टीट्यूट अजमेर द्वारा नीट 2023 में सर्वाधिक चयन हुए हैं। सेल्सियस के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का कारण है कि सेल्सियस में श्रेष्ठ शिक्षा प्रणाली, पाठ्यक्रम, अनुशासित माहौल के साथ ही विद्यार्थी को उचित मार्गदर्शन भी मिलता है जिससे वह भविष्य की परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर सके।

post bottom ad