मनीषा शर्मा। राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ठंड भरी रात में कनवास क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। मंत्री नागर ने लोढाहेड़ा, गंगापुर, गुंजारा, सामरिया, सिमलिया सहित कई गांवों में रात्रि चौपाल लगाई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
किसानों ने खाद की कमी और कालाबाजारी पर जताई नाराजगी
रात्रि चौपाल के दौरान किसानों ने खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतें खुलकर रखीं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कई प्राइवेट खाद विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूल कर रहे हैं और किसानों को पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही।
किसानों ने कहा कि जब सरकारी केंद्रों पर खाद नहीं मिलती, तब उन्हें मजबूर होकर निजी दुकानदारों से अधिक दाम पर खरीदनी पड़ती है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ विक्रेता खाद के साथ अन्य अनावश्यक वस्तुएं जबरन अटैच कर बेच रहे हैं, जिससे लागत बढ़ रही है।
इन शिकायतों पर मंत्री नागर ने मौके पर ही सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा से फोन पर बात कर तत्काल जांच के आदेश दिए।
“खाद वितरण कृषि पर्यवेक्षक और राजस्व अधिकारी की मौजूदगी में हो”
ऊर्जा मंत्री नागर ने निर्देश दिया कि अब से क्षेत्र में आने वाले सभी खाद स्टॉक का वितरण कृषि पर्यवेक्षक और राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में ही किया जाए। उन्होंने कहा कि खाद विक्रेताओं को अनावश्यक सामान जोड़कर बिक्री करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मंत्री ने कहा, “किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद मिलना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी स्तर पर गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो विक्रेता नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।”
साथ ही उन्होंने जल संसाधन विभाग के पिछले दो वर्षों में किए गए कार्यों की गुणवत्ता को लेकर भी चिंता जताई और घटिया कार्यों की जांच के निर्देश दिए।
महिलाओं ने राशन नहीं मिलने की शिकायत की
चौपाल के दौरान टोल्या और मामोर गांवों की महिलाओं ने भी मंत्री नागर से अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने बताया कि उन्हें लंबे समय से राशन सामग्री समय पर नहीं मिल रही और कुछ राशन डीलर मनमानी कर रहे हैं।
इस पर मंत्री नागर ने तुरंत जिला रसद अधिकारी कुशाल बिलाला से फोन पर वार्ता की और निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्रों में राशन वितरण की स्थिति का तत्काल निरीक्षण किया जाए।
उन्होंने कहा कि जहां भी गड़बड़ी या अनियमितता की शिकायत मिले, वहां विशेष शिविर आयोजित कर समस्याओं का समाधान किया जाए। मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि किसी राशन डीलर द्वारा अनियमितता पाई गई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनता से जुड़ने का नया तरीका बन रही रात्रि चौपाल
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की यह रात्रि चौपाल न केवल एक प्रशासनिक पहल है, बल्कि इसे सरकार की जनता से सीधी जुड़ाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। ठंडे मौसम में देर रात तक मंत्री का ग्रामीणों के बीच रहना लोगों के बीच सकारात्मक संदेश लेकर आया।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार का लक्ष्य “जनसेवा से सुशासन” है और हर विभाग को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करना होगा।


