शोभना शर्मा। राजस्थान विधानसभा क्षेत्र माण्डल में वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण और आय की रिपोर्ट के संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने विधानसभा में जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि वक्फ अधिनियम के तहत गठित वक्फ समितियों द्वारा आय की गलत सूचना देने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि माण्डल स्थित वक्फ संपत्तियों से वक्फ बोर्ड को कोई आय प्राप्त नहीं हो रही है।
विशेष रूप से, डोलेशाह जी का महल, मस्जिद मौहर्रम वाली, और कुआ चांद का बाग नामक कब्रिस्तान पर अतिक्रमण की जानकारी दी गई है। जिला कलेक्टर, भीलवाड़ा द्वारा बेदखली की कार्रवाई की जानी है। विगत तीन वर्षों में वक्फ बोर्ड को माण्डल क्षेत्र से कोई आय प्राप्त नहीं हुई है। इस जानकारी के साथ मंत्री ने विधानसभा में संबंधित दस्तावेज पेश किए।