latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जयपुर में रोजगार सहायता शिविर

पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जयपुर में रोजगार सहायता शिविर

शोभना शर्मा।  पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की पालना में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, जयपुर द्वारा एक दिवसीय कॅरियर सेमिनार एवं रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक, धानक्या में आयोजित हुआ, जिसका अवलोकन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया।

युवाओं को रोजगार से जोड़ने का प्रयास

इस अवसर पर रोजगार निदेशक धर्मपाल मीणा ने जानकारी दी कि विभागीय कार्ययोजना के अंतर्गत अब तक राज्य में 86 रोजगार सहायता शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। इन शिविरों के माध्यम से 24,518 युवा अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में 1.50 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें विभाग अब बेहद करीब पहुंच चुका है।

रोजगार योजनाओं की जानकारी

शिविर में संयुक्त निदेशक जगदीश निर्वाण ने युवाओं को रोजगार मेलों के उद्देश्य और विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने के लिए कार्यरत है। इस दौरान समिति अध्यक्ष मोहन लाल छीपा ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलताओं को सफलता की सीढ़ी बनाना चाहिए और साथ ही स्वरोजगार को अपनाने की दिशा में प्रयासरत रहना चाहिए।

युवाओं की बड़ी भागीदारी

उप प्रादेशिक रोजगार कार्यालय की उप निदेशक नवरेखा ने बताया कि इस शिविर में कुल 517 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर निर्माण, लॉजिस्टिक, सूचना प्रौद्योगिकी, सिक्योरिटी, कॉल सेंटर और बीमा जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 20 निजी नियोजक मौजूद रहे। इनमें से 159 अभ्यर्थियों का मौके पर ही प्राथमिक चयन किया गया, जबकि 42 युवाओं को प्रशिक्षण हेतु चुना गया।

नियुक्ति पत्र और मार्गदर्शन

शिविर के दौरान अतिथियों ने 10 नव-नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। साथ ही अभ्यर्थियों को स्वरोजगार योजनाओं, करियर मार्गदर्शन और विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इससे युवाओं को रोजगार और भविष्य की संभावनाओं के बारे में सही दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ।

गणमान्यों की मौजूदगी

इस अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय समिति के अध्यक्ष मोहन लाल छीपा, समिति सचिव प्रतापभानू सिंह शेखावत, रोजगार संयोजक नीरज कुमावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading