मनीषा शर्मा। राजस्थान के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में बड़ी राहत की घोषणा की गई है। राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने 2025-26 के लिए टैरिफ मंजूरी आदेश जारी करते हुए कई श्रेणियों में बिजली दरों और फिक्स चार्ज में बदलाव किए हैं। नई दरों के मुताबिक 300 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को राहत दी गई है। उनकी दरें घटाई गई हैं और कई श्रेणियों में फिक्स चार्ज भी कम किया गया है। वहीं, 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वालों पर फिक्स चार्ज बढ़ा दिया गया है, हालांकि दरों में कमी की गई है।
50 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को कोई बदलाव नहीं
सबसे छोटे उपभोक्ताओं को राहत इस तरह दी गई है कि 50 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों के लिए दरें और फिक्स चार्ज यथावत रखे गए हैं।
50 यूनिट तक बिजली दर : 4.75 रुपए प्रति यूनिट
फिक्स चार्ज : बिना बदलाव
इसका मतलब है कि छोटे घरेलू उपभोक्ता पुराने ही स्लैब पर बिल चुकाते रहेंगे।
150 यूनिट तक के उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत
50 से 150 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं के लिए आयोग ने फिक्स चार्ज घटाए और दरें कम की हैं।
फिक्स चार्ज : 250 रुपए से घटाकर 150 रुपए
बिजली दर : 6.50 रुपए प्रति यूनिट से घटाकर 6 रुपए प्रति यूनिट
यह सीधी राहत है जिससे इस श्रेणी के उपभोक्ताओं का मासिक बिल कम होगा।
300 यूनिट तक खर्च करने वालों को 35 पैसे प्रति यूनिट की राहत
300 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए आयोग ने दरें घटाई हैं लेकिन फिक्स चार्ज यथावत रखा है।
बिजली दर : 7.35 रुपए से घटाकर 7 रुपए प्रति यूनिट
फिक्स चार्ज : 300 रुपए प्रति माह यथावत
इस बदलाव से इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को 35 पैसे प्रति यूनिट की राहत मिलेगी।
300 से 500 यूनिट तक खर्च करने वालों के लिए
इस श्रेणी में आयोग ने फिक्स चार्ज बढ़ा दिया है, लेकिन दरें घटाई हैं।
फिक्स चार्ज : 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए प्रति माह
बिजली दर : 7.65 रुपए से घटाकर 7 रुपए प्रति यूनिट
यानी उपभोक्ता को हर महीने 100 रुपए ज्यादा फिक्स चार्ज देना होगा, लेकिन प्रति यूनिट 65 पैसे की राहत मिलेगी।
500 यूनिट से ज्यादा उपभोग पर बड़ा बदलाव
500 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करने वालों के लिए फिक्स चार्ज में बड़ी बढ़ोतरी की गई है, लेकिन दरों में कमी की है।
फिक्स चार्ज : 450 रुपए से बढ़ाकर 800 रुपए प्रति माह
बिजली दर : 7.95 रुपए से घटाकर 7 रुपए प्रति यूनिट
इस बदलाव से उपभोक्ता को हर महीने 350 रुपए ज्यादा फिक्स चार्ज देना होगा, हालांकि दरों में 45 पैसे प्रति यूनिट की कमी से कुछ राहत भी मिलेगी।
एचटी कनेक्शन पर बदलाव
50 केवीए से ज्यादा कॉन्ट्रैक्ट डिमांड वाले एचटी कनेक्शन उपभोक्ताओं पर भी असर हुआ है।
फिक्स चार्ज : 275 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए प्रति kVA प्रति माह
बिजली दर : 7.15 रुपए से घटाकर 6.50 रुपए प्रति यूनिट
यह बदलाव बड़े उपभोक्ताओं और उद्योगों को प्रभावित करेगा।
नॉन-डोमेस्टिक उपभोक्ताओं पर असर
गैर-घरेलू (Non-Domestic) उपभोक्ताओं के लिए आयोग ने फिक्स चार्ज बढ़ाया है, हालांकि कई स्लैब में बिजली दरें कम की हैं।
5 किलोवाट तक, 100 यूनिट तक :
फिक्स चार्ज : 330 से बढ़ाकर 350 रुपए
दरें : 7.55 रुपए से घटाकर 7 रुपए प्रति यूनिट
100 से 200 यूनिट तक :
फिक्स चार्ज : 330 से बढ़ाकर 350 रुपए
दरें : 8.50 रुपए प्रति यूनिट (यथावत)
200 से 500 यूनिट तक :
फिक्स चार्ज : 420 से बढ़ाकर 450 रुपए
दरें : 8.85 रुपए से घटाकर 8.50 रुपए प्रति यूनिट
500 यूनिट से ज्यादा :
फिक्स चार्ज : 500 से बढ़ाकर 700 रुपए प्रति माह
दरें : 8.95 से घटाकर 8.50 रुपए प्रति यूनिट
किसानों को भी राहत
आयोग ने कृषि उपभोक्ताओं और फ्लैट रेट वाले किसानों की दरों में भी कटौती की है।
ब्लॉक सप्लाई वाले कनेक्शन :
एनर्जी चार्ज : 5.55 रुपए से घटाकर 5.25 रुपए प्रति यूनिट
फिक्स चार्ज : 30 रुपए प्रति HP यथावत
बिना ब्लॉक वाले उपभोक्ता :
एनर्जी चार्ज : 7.10 से घटाकर 7 रुपए प्रति यूनिट
फिक्स चार्ज : 60 रुपए प्रति HP यथावत
राजस्थान विद्युत नियामक आयोग के नए आदेश से यह साफ है कि सरकार ने छोटे और मध्यम घरेलू उपभोक्ताओं को राहत दी है। 50 यूनिट तक उपभोक्ताओं पर कोई असर नहीं हुआ है, जबकि 150 और 300 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को दरों में राहत मिली है।
हालांकि ज्यादा बिजली खर्च करने वालों पर फिक्स चार्ज का बोझ बढ़ाया गया है। वहीं नॉन-डोमेस्टिक और एचटी उपभोक्ताओं के लिए भी फिक्स चार्ज बढ़ाया गया है, लेकिन दरों में कमी की गई है। किसानों को विशेष राहत दी गई है, जिससे कृषि क्षेत्र को सीधी मदद मिलेगी। यह कदम ग्रामीण और शहरी दोनों उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।


