मनीषा शर्मा। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का वर्षों से लंबित ट्रांसफर का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चित्तौड़गढ़ के सांवलिया जी में एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षकों के ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा मंत्री के इस ऐलान के बाद प्रदेश के 85,000 से अधिक शिक्षकों में खुशी की लहर है।
ट्रांसफर पर लंबे समय से जारी था इंतजार
राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर का मामला काफी समय से लंबित था। आखिरी बार जुलाई 2018 में वसुंधरा राजे सरकार के दौरान तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर हुए थे। इसके बाद, पिछले 7 सालों से शिक्षकों को इस प्रक्रिया का इंतजार करना पड़ रहा था।
हालांकि पिछली कांग्रेस सरकार ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों के लिए आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज किए थे, लेकिन उन पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। अब शिक्षा मंत्री के बयान के बाद इन शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
बोर्ड परीक्षाओं के बाद शुरू होगी प्रक्रिया
मदन दिलावर ने स्पष्ट किया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के तुरंत बाद शिक्षकों के ट्रांसफर किए जाएंगे। वर्तमान में बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल रीट (REET) परीक्षा के कारण आगे बढ़ा दिया गया है। अब यह परीक्षाएं मार्च 2025 में शुरू होंगी। ऐसे में शिक्षकों के तबादले अप्रैल या मई के महीने में संभावित हैं।
सरकारी विभागों में ट्रांसफर का दौर जारी
भजनलाल सरकार ने नए साल की शुरुआत में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2025 के बीच विभिन्न सरकारी विभागों में ट्रांसफर पर लगी रोक को हटा दिया था। इसके चलते प्रशासनिक और अन्य विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग में अब यह प्रक्रिया बोर्ड परीक्षाओं के बाद लागू की जाएगी।