latest-newsउदयपुर

ईडी ने उदयपुर के रैफल्स होटल पर छापा मारा

ईडी ने उदयपुर के रैफल्स होटल पर छापा मारा

उदयपुर ( Udaipur ) में ईडी की बड़ी छापेमारी की खबर सामने आई है। दिल्ली और राजस्थान कानून प्रवर्तन निदेशालय ने 29 अगस्त को उदयपुर के पांच सितारा रैफल्स होटल पर छापा मारा है। उदयपुर का यह लग्जरी होटल फॉरेन होटल ग्रुप ( Raffles Hotel ) की श्रृंखला का हिस्सा है। खास बात ये है कि इसमें राजस्थान के एक दिग्गज नेता का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक इस बारे में ईडी की ओर से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

ईडी के कर्मचारी होटल के कर्मचारियों से होटल बुकिंग और अन्य लेनदेन के बारे में जानकारी हासिल कर रहे है। छापे की जानकारी होटल मैनेजर समेत मैनेजमेंट स्टाफ को देते हुए उन्हें भी तैयारी करने को कहा गया। ईडी के पास होटल में निवेश करने वाले लोगों से पूछने के लिए कुछ सवाल भी हैं।

वहीं जानकार सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान के उदयपुर में इस होटल की चर्चा काफी समय से हो रही है और इस होटल को लोगों से दूर रखने के लिए इसे झील के बीच में बनाया गया था। होटल एक विदेशी श्रृंखला होने के कारण कई एनआरआई और विदेशी यहां रुकते हैं।

रैफल्स होटल ( Raffles Hotel Udaipur ) की भव्यता इसी बात से देखी जा सकती है कि यह होटल झील के ऊपर बना हुआ है। होटल तक नाव से पहुंचा जाता है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की ये छापामार कार्यवाही का सारा काम दिल्ली से हो रहा है। ईडी दिल्ली की एक यूनिट इस पर काम कर रही है, राजस्थान की टीम सिर्फ इसमें सपोर्ट कर रही हैं।

post bottom ad