शोभना शर्मा। राजस्थान में पेपर लीक मामलों पर एसओजी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) द्वारा किए जा रहे बड़े खुलासों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने एक गंभीर आरोप लगाया है। डॉ. मीणा ने कहा है कि 2018 से राजस्थान में जितनी भी भर्ती परीक्षाएं हुई हैं, उनके सभी पेपर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) से लीक हुए हैं। एसओजी की हालिया कार्रवाई, जिसमें आयोग के पूर्व सदस्य रामूराम राईका को गिरफ्तार किया गया है, ने डॉ. मीणा के इस दावे को और मजबूत कर दिया है।
गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा हमला करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने नकल माफियाओं को संरक्षण दिया, जिसके कारण राजस्थान के युवाओं के साथ बड़ा अन्याय हुआ है। डॉ. मीणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट कर कहा, “मैंने पूर्ववर्ती सरकार के समय ही कहा था कि 2018 से हुए सारे पेपर RPSC से ही लीक हुए हैं। SI भर्ती में SOG की ओर से आयोग के पूर्व सदस्य रामूराम राईका की गिरफ्तारी से इसकी पुष्टि हो गई है। यदि गहलोत सरकार नकल माफिया को संरक्षण नहीं देती तो युवाओं के साथ इतना बड़ा अन्याय नहीं होता।”
400 से ज्यादा फर्जी थानेदारों का दावा
डॉ. मीणा ने दावा किया है कि 2021 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती में करीब 400 चयनित अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्हें सॉल्वड पेपर पहले से ही मिल गया था। इस संबंध में उन्होंने एसओजी को कई तथ्य भी उपलब्ध कराए थे। एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि इन तथ्यों की भी जांच कराई जा रही है और कुछ और ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों की गिरफ्तारी संभव है।
क्या सरकार रद्द करेगी परीक्षा?
एसओजी द्वारा की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 की परीक्षा रद्द की जाएगी? अब तक 63 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिसमें 42 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर शामिल हैं। इस पर एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने कहा कि उनका काम केवल अनुसंधान करना है और दोषियों को सजा दिलाना है। परीक्षा को रद्द करने का निर्णय राज्य सरकार के अधीन है।