latest-newsअजमेरराजनीतिराजस्थान

डोटासरा के बयान सिर्फ आलाकमान को खुश करने के लिए :सुरेश रावत

डोटासरा के बयान सिर्फ आलाकमान को खुश करने के लिए :सुरेश रावत

मनीषा शर्मा। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला बोला है। रावत ने कहा कि डोटासरा का हर बयान केवल राहुल गांधी और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए होता है। रावत ने यह बयान अजमेर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि डोटासरा सिर्फ बयानबाजी करते हैं और उनकी टिप्पणियाँ राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित किसानों का भी अपमान करती हैं।

रावत ने कहा कि जब डोटासरा सत्ता में थे, तब उन्होंने अपने घर आए कुछ लोगों का मजाक उड़ाया था। हाल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर की गई उनकी टिप्पणी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस की नीतियाँ केवल जनता को गुमराह करने के लिए हैं। रावत ने आगे कहा कि अब तो राजस्थान का बच्चा-बच्चा भी कहने लगा है कि डोटासरा ने अपने परिवार वालों को भी आरपीएससी के माध्यम से लाभ पहुंचाया है। यह मुद्दा अब आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

ERCP (ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट) को लेकर रावत ने कहा कि कांग्रेस ने केवल राजनीति की है और इस योजना को कागजों पर ही सीमित रखा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारने का काम किया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच डीपीआर एमओयू भी हो चुका है, और जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करेंगे। रावत ने कहा कि जल क्रांति के सूत्रधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

रावत ने आगे कहा कि ERCP हमारी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे 2017 में भाजपा सरकार ने शुरू किया था। इस योजना के तहत पार्वती और काली सिंध नदियों के पानी को राजस्थान के 21 जिलों में लाने का काम किया जाएगा। रावत ने चंबल नदी पर एनजीटी द्वारा लगाए गए बैन का जिक्र करते हुए कहा कि पार्वती और काली सिंध के पानी को लिफ्ट कर पूर्वी राजस्थान के लोगों को पीने और सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा।

अंत में रावत ने कहा कि अजमेर के अंदर बीसलपुर लिंक का काम सेकंड फेज में शुरू होगा, और प्रथम फेज का टेंडर व वर्क ऑर्डर पहले ही जारी किया जा चुका है। अजमेर के मुख्य बांध और तालाबों को इस परियोजना से जोड़ा जाएगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading