latest-newsदेशराजनीतिराजस्थानसीकर

लक्ष्मणगढ़ में डोटासरा का पलटवार: कहा- घमंड है पर फरारी नहीं काटूंगा

लक्ष्मणगढ़ में डोटासरा का पलटवार: कहा- घमंड है पर फरारी नहीं काटूंगा

शोभना शर्मा। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सोमवार को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया और नगर में बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया। इस दौरान आयोजित समारोह में संबोधित करते हुए डोटासरा के तेवर बेहद आक्रामक नजर आए। उन्होंने मंच से बीजेपी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ पर सीधा हमला बोला, जिससे राजनीतिक हलकों में नई हलचल पैदा हो गई है।

राजेंद्र राठौड़ के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया

डोटासरा ने अपने भाषण में राजेंद्र राठौड़ के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने डोटासरा को घमंडी करार दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डोटासरा ने कहा कि हां, वह घमंड करते हैं लेकिन यह घमंड लक्ष्मणगढ़ के मतदाताओं का है जिनके समर्थन से वे यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं से मिला यह सम्मान हमेशा उनके आत्मविश्वास का कारण रहेगा और वह इस पर कभी खेद महसूस नहीं करेंगे।

उन्होंने आगे राठौड़ पर निशाना साधते हुए कहा कि, “मैं आपकी तरह नहीं हूं जिसे चुनाव हारने के बाद पांच साल तक बिहार और दूसरे राज्यों में जाकर फरारी बितानी पड़े। मैं जनता के बीच रहता हूं और जनता की सेवा करना ही मेरा वास्तविक कार्य है।”

BJP की विचारधारा को बताया झूठ पर आधारित

अपने संबोधन के दौरान डोटासरा ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को बेईमानी और लोगों में नफरत फैलाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को भ्रमित करने की राजनीति करती है। इनकी विचारधारा में झूठ बोलना, जनता को आपस में लड़ाना और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विरोधियों को परेशान करना शामिल है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता का इस्तेमाल केवल विरोधियों को कमजोर करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करने में करती है, जो एक खतरनाक प्रवृत्ति है।

कांग्रेस की विचारधारा की प्रशंसा

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा सदैव सबको साथ लेकर चलने की रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस समाज में भाईचारा, प्यार, एकता और विकास की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य लोगों के जीवन में बदलाव लाना और हर वर्ग तक न्याय पहुँचाना है।

कार्यक्रम में शामिल रहे नेता और स्थानीय लोग

इस समारोह में पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, लक्ष्मणगढ़ पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। लोगों ने डोटासरा का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके संबोधन के दौरान तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती रही।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading