शोभना शर्मा। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को उदयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोला। डोटासरा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार दिल्ली के दौरे इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें “तकलीफ आने वाली है” और सरकार अंदरूनी दबावों से जूझ रही है।
डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कभी आभार यात्रा पर निकलते हैं, कभी देव दर्शन करते हैं और कभी दिल्ली की बैठकों में व्यस्त नजर आते हैं। लेकिन असल सवाल यह है कि इन गतिविधियों से आम जनता को क्या लाभ हो रहा है? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास न तो कोई ठोस योजना है, न ही कोई दूरदर्शी दृष्टिकोण। मुख्यमंत्री की यात्राएं जनता से जुड़ाव नहीं बना पा रही हैं, बल्कि उनमें सिर्फ प्रचार नजर आता है।
डोटासरा ने राज्य की जल परियोजनाओं पर भी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने फरवरी 2024 में मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में की गई घोषणा का हवाला देते हुए कहा कि यमुना जल परियोजना की डीपीआर चार महीनों में तैयार होने का दावा किया गया था, लेकिन आज तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “न डीपीआर बनी, न कोई तारीख तय हुई, सिर्फ अफसरों से बैठकें हो रही हैं, जो कोई नई बात नहीं है।”
इसके साथ ही डोटासरा ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना का भी जिक्र किया और दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने इस आठ हजार करोड़ रुपये की योजना को पहले ही वित्तीय स्वीकृति दे दी थी। लेकिन अब भाजपा सरकार इस परियोजना को अपने बजट में दोबारा डालकर सिर्फ दिखावा कर रही है। न तो टेंडर की प्रक्रिया पूरी हुई है, न वर्क ऑर्डर जारी हुआ और न ही जमीन पर कोई काम शुरू हुआ है।
डोटासरा ने मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे पर भी निशाना साधा और कहा कि ये सभी दौरे सिर्फ राजनीतिक स्टंट हैं। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीकर की एक जनसभा में पलटवार करते हुए कहा था, “पंजा मत दिखाइए, इस पंजे ने प्रदेश को गंजा कर दिया है।” मुख्यमंत्री का यह बयान कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न की ओर इशारा था।