मनीषा शर्मा। झीलों का शहर उदयपुर इस सीजन की सबसे चर्चित डेस्टिनेशन वेडिंग की मेजबानी करने जा रहा है। अमेरिकी बिजनेसमैन के बेटे की यह हाई-प्रोफाइल शादी न सिर्फ भव्यता के कारण सुर्खियों में है, बल्कि इसमें शामिल होने वाले विशेष मेहमानों के कारण भी पूरे देश का ध्यान खींच रही है। शादी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी शामिल होंगे, जिनके आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारी तेज कर दी है।
जग मंदिर और सिटी पैलेस में दौड़ती रहीं तैयारियां
शादी के मुख्य कार्यक्रम 21 और 22 नवंबर को जग मंदिर पैलेस में आयोजित होंगे। बुधवार को पूरे दिन जग मंदिर में सजावट, लाइटिंग और आयोजन से जुड़े कार्यों में व्यस्तता दिखाई दी। समुद्र पार से आए वेडिंग प्लानर्स और स्थानीय टीमों ने मिलकर कार्यक्रम स्थल को शाही रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उधर सिटी पैलेस के माणक चौक में भी तैयारियां जोरों पर हैं। वहां विदेशी फूलों से भव्य सजावट की गई है। बुधवार रात में लाइट टेस्टिंग की गई ताकि बारात और संगीत नाइट जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति शानदार दिख सके।
राजस्थानी परंपरा में होगी बारात की झलक
बारात बड़ी पाल से निकलकर शाही अंदाज में जग मंदिर पहुंचेगी। बाराती राजस्थानी साफा, मेवाड़ी पाग और पारंपरिक सूट में नजर आएंगे। मेहमानों के स्वागत में राजस्थानी लोक वाद्य, शहनाई, और पारंपरिक आतिथ्य के सभी तत्व शामिल किए जाएंगे।
मेहमानों को प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराने के लिए लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था
ट्रंप जूनियर अपने उदयपुर प्रवास के दौरान पिछोला झील पर बने लीला पैलेस में रुकेंगे। 21 नवंबर को वे शादी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सुरक्षा को लेकर अमेरिकी एजेंसियां पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी पुलिस और विशेष सुरक्षा दलों को तैनात किया है।
एयरपोर्ट से लेकर होटल और कार्यक्रम स्थलों तक सुरक्षा का कई स्तरों पर इंतजाम किया गया है। प्रशासन के अनुसार ट्रंप जूनियर की यात्रा के दौरान “माकूल सुरक्षा व्यवस्था” सुनिश्चित रहेगी।
बॉलीवुड हस्तियां भी सजाएंगी शादी की शान
शादी में देश-विदेश की कई फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। अभिनेता ऋतिक रोशन, कृति सेनन, जैकलिन फर्नांडिस सहित फिल्म जगत की कई सेलिब्रिटीज के आने की चर्चा है।
इन सितारों के उदयपुर पहुंचने से शादी के कार्यक्रम और भी ग्लैमरस होने की उम्मीद है।
विदेशी डांसर्स और अंतरराष्ट्रीय परफॉर्मर्स ने भी बुधवार को अपने कार्यक्रमों का अभ्यास किया, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि आयोजन का स्तर कितना भव्य होने वाला है।
उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग्स का वैश्विक केंद्र
उदयपुर पहले ही दुनिया की सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशंस में शामिल है। पिछोला झील, सिटी पैलेस, जग मंदिर, और शाही होटल्स की वजह से हर साल कई हाई-प्रोफाइल शादियां यहां होती हैं।
ट्रंप जूनियर का आगमन इस शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान को और मजबूत करेगा।


