मनीषा शर्मा। भीलवाड़ा में तेलंगाना के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने बुधवार को आयोजित दुर्गा शक्ति अखाड़ा कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), कांग्रेस और लव जिहाद के मुद्दों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर संघ कार्यकर्ताओं ने अंग्रेजों से लड़ाई नहीं लड़ी होती, तो आज कांग्रेसी किसी अंग्रेज के घर में बर्तन और बाथरूम साफ कर रहे होते।
टी राजा सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जयपुर में हाल ही में हुए कार्यक्रम में जिस तरह से आरएसएस के पोस्टर-बैनर फाड़े गए और कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया, वह गलत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों को पहले यह समझना चाहिए कि संघ क्या है। संघ देश और समाज की रक्षा के लिए कार्य करता है, न कि नफरत फैलाने के लिए। इसलिए, संघ से नफरत मत करो बल्कि दोस्ती करो।
बेटियों को बनना होगा दुर्गा और झांसी की रानी
विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि आज के दौर में हमारी बेटियों को मां दुर्गा, मां काली और झांसी की रानी की तरह निर्भीक बनकर खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा, “अगर हमारी बेटियां केवल हाथों में चूड़ियां पहनेंगी, तो वे खुद की रक्षा नहीं कर पाएंगी। उन्हें तलवार थामनी होगी और विधर्मियों से मुकाबला करना होगा।” राजा सिंह ने कहा कि आने वाला समय युद्ध का है, केवल हथियार खरीदने से काम नहीं चलेगा, बल्कि हथियार चलाना सीखना भी जरूरी है। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि बेटियां भी आत्मरक्षा के लिए हथियार चलाने की शिक्षा लें, ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति में वे खुद की रक्षा कर सकें।
राजस्थान को बताया वीरों की भूमि
टी राजा सिंह ने राजस्थान को वीरों की धरती बताते हुए कहा कि यहां हथियारों का भंडार मौजूद है। उन्होंने कहा कि जब किसी बहन या बेटी के हाथ में तलवार होगी, तो यहां लव जिहाद की घटनाएं नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि बेटियों पर बुरी नजर डालने वाले विधर्मियों का नाश होना चाहिए। राजस्थान की परंपरा हमेशा से साहस और वीरता की रही है, ऐसे में यहां समाज को जागरूक होकर अपनी संस्कृति और बहनों की रक्षा करनी होगी।
लव जिहाद पर सख्त कानून की मांग
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में टी राजा सिंह ने कहा कि राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में लव जिहाद का षड्यंत्र लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद को रोकने के लिए बिल तो पास हो गया है, लेकिन यदि उसे सख्ती से लागू नहीं किया जाएगा, तो उसका कोई महत्व नहीं रहेगा। उन्होंने दावा किया कि आज भी कई हिंदू बहनों को धर्मांतरण और लव जिहाद का शिकार बनाया जा रहा है। सिंह ने कहा, “इन जिहादियों को उनके ही एंगल में, उनकी भाषा में जवाब देना होगा। जब तक सख्ती से कार्रवाई नहीं होगी, तब तक राजस्थान से लव जिहाद खत्म नहीं हो पाएगा।”
कांग्रेस पर तीखा हमला
टी राजा सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ऐसा रहा है जिसमें उन्होंने हमेशा हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जयपुर में आरएसएस के कार्यक्रम के दौरान जिस तरह से पोस्टर-बैनर फाड़े गए और कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ, वह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग संघ से नफरत करते हैं, जबकि संघ समाज की रक्षा और एकता के लिए काम करता है। इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पहले संघ की विचारधारा और उसके कार्यों को समझना चाहिए।
समाज में संदेश
टी राजा सिंह के बयानों ने एक बार फिर राजस्थान में लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मुद्दों पर बहस को तेज कर दिया है। एक ओर उनके समर्थक इसे समाज को जागरूक करने वाला कदम मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल इसे सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाला बयान बता सकते हैं। हालांकि, राजा सिंह का यह बयान इस समय दिया गया है जब राजस्थान में चुनावी सियासत भी गर्म है और लव जिहाद का मुद्दा कई राजनीतिक दलों के एजेंडे का हिस्सा बना हुआ है।