शोभना शर्मा। शनिवार को जयपुर में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सुबह से ही इन प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जवाहर नगर कच्ची बस्ती, मोती डूंगरी रोड, और परकोटा सहित टीला नंबर 1, 2, 5, 6 एवं 7 जैसे इलाकों में जलभराव की स्थिति देखी।
डॉ. सोनी ने प्रभावित लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई और मानसून के दौरान आपदा से निपटने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की आपदा की स्थिति में आमजन बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबरों 0141-2204475 या 0141-2204476 पर संपर्क कर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने मौके पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को तेजी से अंजाम दें और जल निकासी की समस्या को तुरंत हल करें। साथ ही, आमजन से सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की। डॉ. सोनी ने कहा कि आने वाले दिनों में और बारिश होने की संभावना है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ और जलभराव की समस्या गहरा सकती है। ऐसे में निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों से अपील की गई है कि वे जर्जर भवनों या जलभराव क्षेत्रों में न रहें और सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित हो जाएं।
इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी स्थिति की जानकारी दी और लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनके साथ खड़ा है और हर संभव मदद दी जाएगी।