latest-newsजयपुरराजस्थान

जयपुर से पहली बार भूटान और वियतनाम के लिए सीधी फ्लाइट शुरू

जयपुर से पहली बार भूटान और वियतनाम के लिए सीधी फ्लाइट शुरू

मनीषा शर्मा।  राजस्थान की राजधानी जयपुर अब अंतरराष्ट्रीय हवाई कनेक्टिविटी के नए दौर में प्रवेश कर रहा है। जयपुर एयरपोर्ट ने शुक्रवार को विंटर शेड्यूल 2025-26 जारी किया, जिसमें पहली बार दो नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन — भूटान (पारो) और वियतनाम (हनोई) — के लिए सीधी उड़ानें शामिल की गई हैं। यह नई शुरुआत न केवल जयपुर के लिए, बल्कि पूरे राजस्थान के पर्यटन और व्यापारिक सेक्टर के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है। 26 अक्टूबर 2025 से 28 मार्च 2026 तक प्रभावी रहने वाले इस शेड्यूल में कुल 1,211 वीकली उड़ानें शामिल की गई हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 18% अधिक हैं।

जयपुर का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क हुआ और मजबूत

जयपुर एयरपोर्ट से पहली बार भूटान एयरवेज और वियतनाम एयरलाइंस अपनी सीधी उड़ानें शुरू करने जा रही हैं। इन दोनों मार्गों के शुरू होने से जयपुर का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया तक फैल जाएगा।अब जयपुर से यात्री बिना किसी ट्रांजिट के सीधे हनोई (वियतनाम) और पारो (भूटान) पहुंच सकेंगे। यह न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि राजस्थान के पर्यटकों और व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक आसान पहुंच भी उपलब्ध कराएगा। अधिकारियों के अनुसार, इन उड़ानों के शुरू होने से जयपुर एक ऐसा साउथ एशियन कनेक्टिविटी हब बन जाएगा, जहां से एशिया के कई देशों तक सीधा हवाई संपर्क संभव होगा।

विंटर शेड्यूल में 95 इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल

नए शेड्यूल के तहत जयपुर एयरपोर्ट से कुल 95 वीकली इंटरनेशनल फ्लाइट्स संचालित होंगी। इनमें एतिहाद एयरवेज की 20 वीकली उड़ानें अबू धाबी के लिए, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर अरेबिया की 14-14 उड़ानें शामिल हैं। जयपुर एयरपोर्ट वर्तमान में दुबई, मस्कट, बैंकॉक, कुआलालंपुर और शारजाह जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शहरों से सीधा जुड़ा हुआ है। अब भूटान और वियतनाम की उड़ानें इस नेटवर्क को और विस्तारित करेंगी, जिससे जयपुर की वैश्विक पहचान और सुदृढ़ होगी।

डोमेस्टिक सेक्टर में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी

विंटर शेड्यूल 2025 के तहत जयपुर एयरपोर्ट ने 1,116 वीकली डोमेस्टिक फ्लाइट्स का संचालन तय किया है, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इन उड़ानों के जरिए यात्री देश के 37 प्रमुख शहरों से सीधे जुड़ सकेंगे। इस शेड्यूल में तीन नए घरेलू गंतव्य — नवी मुंबई, नागपुर और नोएडा — को भी जोड़ा गया है। यह नई उड़ानें यात्रियों को लंबी सड़क यात्राओं से राहत देने के साथ-साथ यात्रा समय में भी बड़ी बचत करेंगी। जयपुर से अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, लखनऊ, इंदौर, देहरादून, चंडीगढ़, सूरत और वाराणसी जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी फ्लाइट्स पहले की तरह जारी रहेंगी।

राजस्थान पर्यटन और व्यापार को बड़ा लाभ

जयपुर एयरपोर्ट का यह नया शेड्यूल राजस्थान के पर्यटन और आर्थिक विकास दोनों के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। सर्दियों के मौसम में राज्य के पर्यटन स्थलों — जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर और उदयपुर — में देश-विदेश से लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। नए अंतरराष्ट्रीय रूट्स से अब इन पर्यटकों को राजस्थान पहुंचने के लिए ज्यादा विकल्प मिलेंगे। साथ ही, व्यापारिक दृष्टि से जयपुर का यह नेटवर्क एशियाई देशों के साथ ट्रेड कनेक्शन को भी मजबूती देगा। विशेषज्ञों का मानना है कि भूटान और वियतनाम जैसे उभरते पर्यटन देशों से सीधी उड़ानें शुरू होने से राजस्थान का विदेशी पर्यटक आगमन आने वाले सीजन में 25% तक बढ़ सकता है।

इंडिगो ने बरकरार रखी अपनी बादशाहत

घरेलू उड़ानों में इस बार भी इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। एयरलाइन 687 वीकली उड़ानों के साथ शीर्ष स्थान पर है। दूसरे स्थान पर एयर इंडिया एक्सप्रेस है, जो 185 वीकली फ्लाइट्स संचालित करेगी। वहीं, एयर इंडिया की 136 उड़ानें जयपुर को देश के प्रमुख महानगरों से जोड़ती रहेंगी। यह बढ़ता फ्लाइट नेटवर्क न केवल जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के यात्रियों के लिए हवाई यात्रा को अधिक सुलभ और सुविधाजनक बनाएगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बढ़ाई सुविधाएं

नए शेड्यूल के मद्देनजर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई पहलें की हैं। एयरपोर्ट पर चेक-इन काउंटरों की संख्या बढ़ाई जा रही है, सुरक्षा जांच प्रक्रिया को डिजिटल किया गया है और लाउंज सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है। इसके अलावा, विमानन मंत्रालय की “रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान)” के तहत जयपुर को छोटे शहरों से जोड़ने के लिए भी नई उड़ानें प्रस्तावित हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading