शोभना शर्मा। राजस्थान से वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और नेपाल की राजधानी काठमांडू जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी और राहतभरी खबर सामने आई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा की है कि वह 1 जून 2025 से जयपुर से वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है। यही फ्लाइट आगे चलकर वाराणसी से काठमांडू तक भी यात्रियों को ले जाएगी, जिससे धार्मिक यात्रियों के साथ-साथ नेपाल यात्रा करने वालों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।
जयपुर से वाराणसी की उड़ान रोजाना होगी
एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह फ्लाइट प्रतिदिन संचालित होगी, जिससे नियमित यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। फ्लाइट संख्या IX – 1560 रोजाना शाम 6 बजे जयपुर से वाराणसी के लिए रवाना होगी। वहीं, वापसी में फ्लाइट संख्या IX – 1596 वाराणसी से शाम 5:30 बजे जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। इसके बाद यह फ्लाइट वाराणसी से सीधे काठमांडू के लिए उड़ान भरेगी, जिससे जयपुर से नेपाल की यात्रा भी अब एक ही टिकट और यात्रा में संभव हो सकेगी।
इस नई सेवा से धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी, खासकर उन श्रद्धालुओं को जो काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं और उन्हें अब रेल या सड़क मार्ग पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही, नेपाल की राजधानी काठमांडू जाने वाले यात्रियों को भी सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
पहले भी शुरू हुई थी हिंडन फ्लाइट
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल ही में 27 अप्रैल को जयपुर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की थी। यह फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित की जा रही है। यह कदम भी जयपुर को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से बेहतर तरीके से जोड़ने की दिशा में अहम साबित हो रहा है।
यात्रियों को होगा लाभ
एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह नई उड़ान सेवा ना केवल राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बीच आवाजाही को सुगम बनाएगी, बल्कि भारत-नेपाल के बीच पर्यटन और व्यापारिक संबंधों को भी प्रोत्साहित करेगी। धार्मिक यात्राएं, व्यापारिक यात्राएं और अंतरराष्ट्रीय यात्राएं अब जयपुर से और अधिक सुलभ हो सकेंगी।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस फैसले को यात्रियों और ट्रैवल एजेंट्स ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। माना जा रहा है कि यह सेवा आने वाले समय में पर्यटन को भी नई दिशा देगी और जयपुर को एक मजबूत एविएशन हब के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।