शोभना शर्मा। बॉलीवुड अभिनेत्री और खूबसूरती की मिसाल दीया मिर्जा ने अपना 43वां जन्मदिन झीलों की नगरी उदयपुर में बड़े ही खास और यादगार अंदाज में मनाया। परिवार के साथ प्रकृति के बीच इस सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए उन्होंने अरावली की वादियों और उदयपुर की खूबसूरत झीलों का आनंद उठाया।
उदयपुर: बॉलीवुड सेलेब्स का फेवरेट डेस्टिनेशन
झीलों और पहाड़ों की वजह से उदयपुर बॉलीवुड सितारों के लिए एक पसंदीदा पर्यटन स्थल बनता जा रहा है। शांत माहौल, हरे-भरे रिसॉर्ट्स और प्राकृतिक खूबसूरती यहां आने वाले हर टूरिस्ट के दिल को सुकून देती है। दिसंबर के महीने में यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है और इस वजह से कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज खास मौकों पर उदयपुर का रुख करते हैं।
दीया मिर्जा का खास बर्थडे सेलिब्रेशन
दीया मिर्जा अपने परिवार के साथ उदयपुर के एक खूबसूरत रिसॉर्ट में रुकीं। खास बात यह रही कि उनका और उनके ससुर का जन्मदिन एक ही दिन था। इस मौके को और यादगार बनाने के लिए दीया ने पूरे परिवार के साथ इस खूबसूरत शहर में समय बिताया।
परिवार ने दिनभर अरावली की वादियों, शांत झीलों और रिसॉर्ट के प्राकृतिक वातावरण का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने एक नाव सफारी की सैर की और फिर जीप सफारी के जरिए अरावली की खूबसूरती को करीब से निहारा।
सनसेट और फोटो सेशन
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान दीया मिर्जा ने अपने परिवार के साथ सनसेट का भी लुत्फ उठाया। झील किनारे खूबसूरत सनसेट के नज़ारे ने इस खास मौके को और भी यादगार बना दिया। इस दौरान एक शानदार फोटोशूट भी हुआ जिसमें दीया के साथ उनके ससुर और परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे।
उदयपुर का टूरिस्ट सीजन शुरू
दिसंबर का महीना आते ही उदयपुर में टूरिस्ट सीजन की शुरुआत हो जाती है। इस समय देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां की झीलों, महलों और प्राकृतिक खूबसूरती को देखने पहुंचते हैं।
दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक उदयपुर में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है। होटल और रिसॉर्ट्स पहले से ही बुक हो जाते हैं और झीलों के किनारे पर्यटकों की चहल-पहल देखी जाती है।
बॉलीवुड स्टार्स की पसंदीदा जगह
उदयपुर की प्राकृतिक सुंदरता और शाही आतिथ्य इसे बॉलीवुड सितारों के लिए खास बना देता है। दीया मिर्जा के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सितारे भी उदयपुर में बर्थडे सेलिब्रेशन और प्राइवेट इवेंट्स के लिए आते रहते हैं।
राजस्थान के ऐतिहासिक महल, शांत झीलें और रिसॉर्ट्स विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ भारतीय सेलिब्रिटीज को भी खूब भाते हैं।
दीया मिर्जा: पर्यावरण प्रेमी अभिनेत्री
दीया मिर्जा का प्रकृति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। वह न केवल अपनी फिल्मों और अभिनय के लिए मशहूर हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी जागरूकता भी उन्हें एक अलग पहचान देती है। उदयपुर जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर शहर में उनका बर्थडे सेलिब्रेशन उनके व्यक्तित्व को और अधिक दर्शाता है।