शोभना शर्मा। जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है, जिसमें निर्दोष और निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाया गया। इस प्रकार का हमला किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
दीया कुमारी ने दो टूक शब्दों में कहा कि यह “नया भारत” है और देश पर किया गया हमला कभी भुलाया नहीं जाता। जो लोग इस हमले में मारे गए, वे सिर्फ भारतवासी ही नहीं थे, बल्कि हमारे देश के मेहमान भी थे। भारत उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगा। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले का कड़ा और सटीक जवाब देंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सुरक्षा नीति अब सहनशीलता के आधार पर नहीं चलती। आतंकी मानसिकता रखने वाले चाहे जितनी भी कोशिशें कर लें, उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। देश इस कायरता का जवाब पूरे राष्ट्रीय एकता के साथ देगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पहलगाम जैसी घटनाएं आतंकवाद की उस विकृत मानसिकता को दर्शाती हैं, जो आम नागरिकों और पर्यटकों को भी निशाना बनाती हैं। लेकिन भारत अब वह देश नहीं रहा जो चुपचाप सह ले। अब जो हमला करेगा, उसे माकूल जवाब दिया जाएगा।