मनीषा शर्मा, अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी आगामी 7 और 8 अप्रैल को दो दिवसीय गोवा यात्रा पर रहेंगे। वे इस यात्रा के दौरान गोवा में आयोजित होने वाले राजस्थान स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही वे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद की उच्चस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे। इस यात्रा के दौरान देवनानी गोवा के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे तथा गोवा विधानसभा भवन का अवलोकन भी करेंगे।
देवनानी की यह यात्रा न केवल राजस्थान और गोवा के आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने का कार्य करेगी, बल्कि प्रवासी राजस्थानियों, सिंधी समाज और अन्य सामाजिक संगठनों के बीच संवाद एवं सहयोग का सेतु भी बनेगी। उनकी यात्रा का शुभारंभ सोमवार, 7 अप्रैल को प्रातः 8 बजे जयपुर से वायुयान द्वारा होगा, जिसके बाद वे सीधे नॉर्थ गोवा पहुंचेंगे।
गोवा में आयोजित राजस्थान स्थापना दिवस समारोह का आयोजन विशेष रूप से वहां निवासरत प्रवासी राजस्थानियों और सामाजिक संगठनों द्वारा किया जा रहा है। देवनानी इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और अपने संबोधन में राजस्थान की संस्कृति, विकास यात्रा एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
इसके अतिरिक्त, देवनानी भारत सरकार के राष्ट्रीय सिंधी भाषा संवर्धन परिषद की बैठक में भाग लेंगे, जो गोवा में आयोजित की जा रही है। यह परिषद शिक्षा मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के अंतर्गत आती है और सिंधी भाषा के संरक्षण, संवर्धन और प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करती है। बैठक में विभिन्न मुद्दों जैसे कि सिंधी भाषा में सरकारी योजनाओं की जानकारी का अनुवाद, शैक्षणिक सामग्री का विकास, नई पीढ़ी में सिंधी भाषा के प्रति रुचि पैदा करना आदि पर चर्चा की जाएगी। परिषद द्वारा नीतिगत निर्णय लेकर सिंधी भाषा को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है, और देवनानी की उपस्थिति इस दिशा में एक मजबूत पहल मानी जा रही है।
गोवा प्रवास के दौरान देवनानी, गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरण पिल्लई, मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावन्त और विधानसभा अध्यक्ष रमेश तावडकर से औपचारिक मुलाकात करेंगे। वे गोवा विधानसभा भवन का भ्रमण भी करेंगे, जहां वे स्थानीय विधायी प्रक्रिया और बुनियादी संरचना का अवलोकन करेंगे। इस प्रकार यह यात्रा विधायी और प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की यह यात्रा सामाजिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। देवनानी गोवा में रह रहे राजस्थान के प्रवासी नागरिकों, सिंधी समाज के संगठनों, और अन्य विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। इन मुलाकातों के दौरान वे समाज की समस्याओं, अपेक्षाओं और सुझावों को जानेंगे और राज्य सरकार तक उन बातों को पहुंचाने का आश्वासन देंगे।