शोभना शर्मा, अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में विकास की गति को और तेज करते हुए उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में सड़कों के निर्माण से लेकर पेयजल, स्वास्थ्य, विज्ञान, पर्यटन और आईटी पार्क जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय पार्षद, स्थानीय नागरिक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
88 लाख की लागत से बनेगी प्रमुख सड़क, 14 लाख की अन्य सड़क भी स्वीकृत
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक देवनानी ने वार्ड 79 और 80 के बीच गौरी नगर में साईं कृपा जनरल स्टोर से जंभेश्वर नगर और राम मंदिर चौराहे से माथुर मेडिकल स्टोर तक 88 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क परियोजना की आधारशिला रखी। इसके साथ ही वार्ड 72 के रेंबल रोड पर महावीर गुर्जर के मकान से जमनालाल जी के मकान तक 14 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का भी शुभारंभ किया गया।
वर्षों की समस्याओं का समाधान
अपने संबोधन में देवनानी ने कहा कि जब वे 2003 में पहली बार विधायक बने थे, तब इन वार्डों की स्थिति अत्यंत दयनीय थी। बरसात में कीचड़, जलजमाव और टूटी-फूटी गलियां आम बात थीं। आज की तारीख में अजमेर उत्तरी क्षेत्र एक सुदृढ़ सड़क नेटवर्क की ओर बढ़ चुका है।
देवनानी ने जानकारी दी कि केवल वार्ड 79 में ही लगभग 9 करोड़ रुपये के विकास कार्य जारी हैं, जिनमें गोकुलधाम, जंभेश्वर नगर और फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे क्षेत्र लाभान्वित होंगे। यह सड़क परियोजना वार्ड 79 और 80 को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी।
नालों और नई सड़कों पर भी जोर
विधायक ने बताया कि अजमेर में 28 करोड़ रुपये की लागत से नाला निर्माण कार्य भी शुरू किया गया है, जिसे मानसून से पूर्व पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में 40 करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है, जबकि 47 अन्य सड़कों का शिलान्यास शेष है। कुल मिलाकर क्षेत्र में लगभग 100 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
600 करोड़ की पेयजल योजनाएं, 3 रिजर्वायर होंगे तैयार
देवनानी ने क्षेत्र में पेयजल सुधार योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अजमेर में 600 करोड़ रुपये की लागत से जल परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें से 270 करोड़ के प्रोजेक्ट पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं। इन योजनाओं के तहत लोहागल, कोटड़ा और फॉयसागर में तीन नए जल भंडारण रिजर्वायर बनाए जाएंगे। बीसलपुर जल परियोजना से मिलने वाला पानी इन रिजर्वायरों के माध्यम से शहर के प्रत्येक घर तक पहुंचेगा।
शहर में उभरेगा अत्याधुनिक साइंस पार्क
अजमेर में बच्चों और युवाओं को विज्ञान के प्रति आकर्षित करने के लिए 42 करोड़ रुपये की लागत से एक आधुनिक साइंस पार्क का निर्माण प्रस्तावित है। यह साइंस पार्क बच्चों के लिए एक अभिनव शिक्षा केंद्र साबित होगा।
पर्यटन और रोजगार को मिलेगा बढ़ावा
देवनानी ने बताया कि अजमेर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वरुण सागर पर घाट और चौरसियावास तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, आईटी पार्क की स्थापना की जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और उन्हें शहर छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार
स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोटड़ा में सैटेलाइट हॉस्पिटल और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में 115 करोड़ रुपये की लागत से सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही “स्वाभिमान रसोई योजना” के तहत मरीजों के परिजनों को मात्र 1 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उद्घाटन में जनभागीदारी
इस समारोह में पार्षद धर्मेंद्र सिंह चौहान सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। देवनानी ने कहा कि ये कार्य केवल सरकार की मंशा नहीं, बल्कि जनता की भागीदारी से संभव हुए हैं। अजमेर अब स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर बनने की दिशा में अग्रसर है।