मनीषा शर्मा। राजस्थान के मसूदा उपखंड के देवमाली गांव को भारत सरकार द्वारा आयोजित समारोह में बेस्ट टूरिस्ट विलेज अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की मौजूदगी में दिल्ली में प्रदान किया गया। देवमाली की खासियत यह है कि गांव की लगभग 3,000 बीघा जमीन भगवान देवनारायण के नाम पर है, और यहां किसी भी व्यक्ति के नाम जमीन का पट्टा नहीं है। समारोह में तत्कालीन उपखंड अधिकारी भरतराज गुर्जर और सरपंच पूजा गुर्जर ने भी भाग लिया।
latest-newsअजमेरराजस्थान
देवमाली गांव को मिला बेस्ट टूरिस्ट विलेज अवार्ड
- by Manisha Sharma
- 27 September, 2024
