शोभना शर्मा, अजमेर।
प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं विचारक हनुमान सिंह राठौड़ ने शनिवार को अजमेर में आयोजित एक विचार गोष्ठी में कहा कि देवर्षि नारद की पत्रकारिता धर्म, नीति और न्याय पर आधारित थी।
यह विचार गोष्ठी विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ प्रांत, अजमेर चैप्टर द्वारा देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष में आयोजित की गई थी।
राठौड़ ने कहा कि देवर्षि नारद लोक कल्याणकारी पत्रकारिता के आदर्श प्रतिमान हैं, जिनसे प्रेरणा लेकर वर्तमान पत्रकारिता जगत अपनी समस्त चुनौतियों का समाधान प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अजमेर सिटीजन कौंसिल के अध्यक्ष एवं दैनिक नवज्योति के प्रधान संपादक दीनबंधु चौधरी ने कहा कि पत्रकार का दायित्व समाज को परिष्कृत करना है।
उन्होंने कहा कि पत्रकार को निष्पक्ष, निडर और पारदर्शी होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्रकार को जज नहीं बनना चाहिए, यह कार्य पाठक पर छोड़ देना चाहिए।
कार्यक्रम में अजमेर के पत्रकारिता जगत के कई ख्यातिनाम पत्रकार और पत्रकारिता के विद्यार्थी उपस्थित थे।
मुख्य बिंदु:
- देवर्षि नारद को पत्रकारिता का आदर्श माना जाता है।
- उनकी पत्रकारिता धर्म, नीति और न्याय पर आधारित थी।
- पत्रकार का दायित्व समाज को परिष्कृत करना है।
- पत्रकार को निष्पक्ष, निडर और पारदर्शी होना चाहिए।