latest-newsअजमेरराजनीतिराजस्थान

कुंदन नगर में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, देवनानी ने किया शुभारंभ

कुंदन नगर में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात, देवनानी ने किया शुभारंभ

मनीषा शर्मा, अजमेर।  राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर के कुंदन नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में करोड़ों रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुंदन नगर क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने हेतु सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत सड़कों, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वच्छता तथा आवागमन की बेहतर सुविधाओं के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

देवनानी ने वार्ड 60 के माली मोहल्ला क्षेत्र में 49 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस नवनिर्मित सड़क से क्षेत्र के लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी, साथ ही स्थानीय व्यापार और दैनिक जीवन में भी सुधार आएगा। क्षेत्रवासियों को अब कच्ची एवं जर्जर सड़कों की परेशानी से निजात मिलेगी, जिससे यातायात व्यवस्था को भी गति मिलेगी।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत विधानसभा अध्यक्ष ने एक और महत्वपूर्ण सड़क परियोजना की आधारशिला रखी। यह सड़क श्री लुणकरण के मकान से नागर साहब के मकान तक बनाई जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत 15 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि यह सड़क वर्षों से लंबित मांग थी, और इसके निर्माण से वहां के नागरिकों को भारी राहत मिलेगी। अब क्षेत्रीय नागरिकों को गड्ढों और अव्यवस्थित रास्तों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा।

देवनानी ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार “विकसित अजमेर – आत्मनिर्भर राजस्थान” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। सरकार ने बजट में जो घोषणाएं की हैं, वे अब धरातल पर उतर रही हैं और इनका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सड़क जैसी आधारभूत सुविधाएं अब हर नागरिक तक पहुंचाई जा रही हैं। कुंदन नगर क्षेत्र में भी पिछले कुछ वर्षों में लाखों-करोड़ों की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं जिनमें पानी की टंकी, छात्रावास भवन, स्कूलों का सुदृढ़ीकरण, नालियों और सड़कों का निर्माण शामिल है।

उन्होंने आगे कहा कि अजमेर शहर को आधुनिक स्वरूप प्रदान करने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। पेयजल व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने हेतु नई जल परियोजनाएं शुरू की गई हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं – घर-घर कचरा संग्रहण, सीवरेज लाइन विस्तार, और नियमित साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

देवनानी ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि केवल सरकारी प्रयासों से ही नहीं, बल्कि नागरिकों की भागीदारी से ही एक समृद्ध, स्वच्छ और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण संभव है।

इस कार्यक्रम में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष रमेश सोनी, रचित कच्छावा, राजेश शर्मा, संजीव नागर, गोपाल अहीर, नारायणन टंडन, प्रेम सिंह सिसोदिया, किशन गुर्जर, विजयलक्ष्मी, विजय, अमित और कर्मचंद तंबोली शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में क्षेत्र के लिए इन विकास कार्यों की सराहना की और आशा जताई कि भविष्य में भी इसी तरह के कार्यों से कुंदन नगर एक विकसित क्षेत्र के रूप में उभरेगा।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading