latest-news

यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने एक साल से बंद ई-चालान व्यवस्था को वापस शुरू करने की रखी मांग

यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने एक साल से बंद  ई-चालान व्यवस्था को वापस शुरू करने की रखी मांग

मनीषा शर्मा अजमेर। यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने अभय कमांड सेंटर(Abhay Command Centre) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर एक साल से बंद पड़े ई- चालान (E-Challan)को वापस शुरू करने का  आग्रह किया  हैं। यातायात उपाधीक्षक मनीष बड़गुर्जर ने लिखे पत्र में बताया कि अभय कमांड सेंटर अजमेर में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से अजमेर शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को सीसीटीवी कैमरों से रिकॉर्ड कर उल्लंघन कर्ता की गाड़ी के नम्बर व गाडी का फोटो खींचकर यातायात शाखा अजमेर को ई-मेल किया जाता था।

उसके बाद यातायात विभाग द्वारा धारा 133 के अधीन नोटिस दे कर नियमानुसार एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती थी। परन्तु मई 2023 के बाद से उपरोक्त कार्यवाही नही हो रही है। उन्होंने आग्रह किया है की इस प्रक्रिया को पुनः चालू किया जाए, ताकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन ड्राइवरों के खिलाफ नियमानुसार एम.वी. एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

post bottom ad