मनीषा शर्मा। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा रविवार को नगर निगम सभागार में आयोजित बैरवा दिवस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। समारोह का उद्देश्य समाज के प्रतिभाशाली युवाओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और नई पीढ़ी को प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले लोगों को सम्मानित किया और उन्हें आगे भी नई ऊंचाइयां छूने का आशीर्वाद दिया।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. बैरवा ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे। उन्होंने ऐसा समाज बनाने का सपना देखा था, जिसमें सभी वर्गों को समान अवसर मिले और कोई भी व्यक्ति खुद को कमजोर या उपेक्षित महसूस न करे। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को व्यवहार में उतारे और सामाजिक समरसता का वातावरण मजबूत करे।
मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वे विशेष रूप से इसलिए आए हैं, ताकि बेरवा समाज के प्रतिभावान छात्रों और युवक-युवतियों का सम्मान कर उन्हें और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जब समाज अपने युवाओं की उपलब्धियों का सम्मान करता है, तो उनमें आत्मविश्वास बढ़ता है और वे राष्ट्र निर्माण में अधिक योगदान देने के लिए आगे आते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो विजन रखा है, उसे साकार करने में युवाओं की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा, अनुशासन और संस्कारों को अपनाकर आगे बढ़ें, क्योंकि संस्कार ही जीवन की असली पूंजी होते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि युवा अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें और समाज व राष्ट्रहित को प्राथमिकता दें, तो विकसित भारत और विकसित राजस्थान का सपना अवश्य पूरा होगा।
डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित राजस्थान का संकल्प लिया है और इस संकल्प को पूरा करने में हर वर्ग की साझेदारी जरूरी है। उन्होंने समाज के युवाओं को आगे आकर जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि वे स्वयं भी समाज के प्रतिभाशाली युवाओं का उत्साहवर्धन करने और उनकी उपलब्धियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से समारोह में शामिल हुए हैं।
अरावली पर्वतमाला से जुड़े सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि अरावली हमारी धरोहर है और इसे संरक्षित रखने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि अरावली पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी। अरावली पहले से संरक्षित क्षेत्र है और भविष्य में भी इसे पूरी मजबूती के साथ बचाया जाएगा।
कार्यक्रम में यह भी विशेष रहा कि मंच से युवा वर्ग के बीच सकारात्मक ऊर्जा और नए आत्मविश्वास का संचार दिखाई दिया। समारोह में 151 प्रतिभाओं को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही नवनियुक्त कर्मचारियों का स्वागत किया गया और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। यह कदम समाज में प्रेरणा, सम्मान और कर्तव्य भावना को बढ़ाने वाला साबित हुआ।
समारोह का संचालन मनीष बैरवा, आशा बैरवा, प्रह्लाद बैरवा और महादेव बैरवा ने संयमित और प्रभावी तरीके से किया। मंच पर अतिथि के रूप में शाहपुर विधायक डॉ. लाला राम बैरवा और नगर निगम महापौर राकेश पाठक की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि समाज की प्रगति तभी संभव है, जब शिक्षा, संस्कार और सकारात्मक सोच को प्राथमिकता दी जाए।
कार्यक्रम के अंत में उपमुख्यमंत्री ने दोहराया कि समाज के बच्चे और युवा ही भविष्य की असली ताकत हैं। यदि वे मेहनत, सद्भाव और अनुशासन के रास्ते पर चलते रहें, तो न केवल बेरवा समाज, बल्कि पूरा राजस्थान विकास की नई मिसाल पेश करेगा।


