दौसाराजनीतिराजस्थान

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बोले- समाज के लिए औकात से ज्यादा देने की कोशिश करूंगा

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा बोले- समाज के लिए औकात से ज्यादा देने की कोशिश करूंगा

मनीषा शर्मा।  दौसा जिले के निहालपुरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में चल रहे दो दिवसीय लक्खी मेले के समापन समारोह में मंगलवार को राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने अपने समाज के प्रति भावनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद उनके मन में हमेशा यही विचार था कि वे समाज की अपेक्षाओं पर कैसे खरे उतरेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें चार अहम विभाग सौंपे हैं, जिनके माध्यम से वे समाज और प्रदेश के अंतिम पंक्ति तक बैठे लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास करेंगे। बैरवा ने कहा कि इतने विभाग आज तक किसी एससी-एसटी समुदाय से जुड़े मंत्री को नहीं दिए गए हैं। यह मुख्यमंत्री का विजन है कि योजनाएं केवल कागजों में न रहकर सीधे लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी का कोई काम हो तो वे सीधे उनके घर पर आ सकते हैं। उन्होंने अपने आप को समाज का बेटा और भाई बताते हुए भरोसा दिलाया कि वे पूरी लगन और ईमानदारी से उनके काम करवाने का प्रयास करेंगे।

समाज मेहनत से आगे बढ़ता है

समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि उनका समाज मेहनत करने वाला समाज है, जो चोरी-डकैती या अनुचित कार्यों से आगे नहीं बढ़ता बल्कि अपने परिश्रम और संघर्ष से प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि समाज का हर व्यक्ति, चाहे किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो, सभी को सहयोग की भावना के साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने समाज से आह्वान किया कि वे सामाजिक समरसता बनाए रखें। बच्चों को अच्छे संस्कार और शिक्षा देना सबसे जरूरी है क्योंकि यही उनकी असली पूंजी है। बैरवा ने कहा कि अगर समाज के किसी जरूरतमंद और प्रतिभाशाली बच्चे को आगे बढ़ने के लिए सहायता की आवश्यकता हो तो उसे उनके पास लेकर आएं, वे हर संभव मदद करेंगे।

एकजुटता और समरसता का संदेश

डिप्टी सीएम ने बाबा रामदेव मंदिर समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस समिति ने समाज को एक जाजम पर बैठाकर एकजुटता और सामाजिक समरसता का परिचय दिया है। इस दौरान समाज की प्रतिभाओं और भामाशाहों को प्रोत्साहित भी किया गया। उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान सिकराय विधायक विक्रम बंशीवाल और पूर्व मंत्री ममता भूपेश भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि भले ही राजनीतिक विचारधाराएं अलग हों लेकिन समाज के लिए सभी का उद्देश्य एक होना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज में गुटबाजी से नुकसान होता है, इसलिए सभी को एकजुट रहकर समाज और प्रदेश की तरक्की में योगदान देना चाहिए।

औकात से भी ज्यादा देने का संकल्प

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि वे समाज की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अपनी औकात से भी ज्यादा देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने बताया कि विधायक विक्रम बंशीवाल क्षेत्र की कई मांगें लेकर आए, जिनमें बस संचालन शुरू करने, नया कॉलेज खोलने और उप परिवहन कार्यालय स्थापित करने की मांग शामिल थी। इन सभी मांगों को उन्होंने गंभीरता से लिया और भरोसा दिलाया कि वे अपनी सीमा से अधिक जाकर भी समाज के भले के लिए कार्य करेंगे।

समाज के लिए समर्पित प्रयास

अपने संबोधन के अंत में बैरवा ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने उन्हें सम्मान और जिम्मेदारी दोनों दिया है। अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे अपने समाज और प्रदेश की जनता की उम्मीदों पर खरे उतरें। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे उनसे जुड़ें और अपने कार्यों के लिए उनके पास आएं। उन्होंने कहा कि उनका घर हमेशा समाज के लिए खुला है और वे दिन-रात समाज की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। दौसा में हुए इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे और सभी ने डिप्टी सीएम के संबोधन का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading