latest-newsटोंकराजस्थान

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने किया टोंक बसस्टैंड का निरीक्षण

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने किया टोंक बसस्टैंड का निरीक्षण

शोभना शर्मा। राजस्थान की राजनीति में शुक्रवार का दिन चर्चा का विषय तब बन गया जब उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा अचानक टोंक रोडवेज बस स्टैंड पर पहुंच गए। सुबह करीब सवा 11 बजे का समय था, जब बिना किसी पूर्व सूचना के बैरवा रोडवेज के निरीक्षण के लिए बस स्टैंड पर पहुंचे।

कंडक्टर ने नहीं पहचाना डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम बैरवा ने सवाई माधोपुर डिपो की एक बस में चढ़कर कंडक्टर शिवदास मीणा से पूछा—”बस में कितनी सवारियां हैं?” इस पर कंडक्टर उन्हें हैरानी से देखने लगा। वह उन्हें पहचान नहीं पाया। इसी दौरान बैरवा के साथ मौजूद लोगों ने कहा—”ये राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं।” यह सुनते ही कंडक्टर ने तुरंत उनके पैर पकड़ लिए और माफी मांगी। यह वाकया बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों और स्टाफ के लिए चौंकाने वाला रहा।

गंदगी देख उठाया झाड़ू

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने बस स्टैंड की अव्यवस्थित और गंदी हालत देखी। उन्होंने तत्काल डिपो प्रबंधक को बुलाकर फटकार लगाई। बैरवा ने खुद झाड़ू उठाई और सफाई शुरू कर दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने उनका साथ दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आम यात्रियों की सुविधाओं में कोई कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बंद बुकिंग विंडो पर जताई नाराज़गी

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने पाया कि रोडवेज की एक बुकिंग विंडो लंबे समय से बंद है। उन्होंने प्रबंधक को तुरंत उसे चालू करने के निर्देश दिए। डिपो मैनेजर पवन मीणा ने बताया कि यह विंडो स्टाफ की कमी के कारण बंद है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय को पत्र लिखकर स्टाफ बढ़ाने का अनुरोध किया जाएगा और जल्द ही बुकिंग विंडो शुरू कर दी जाएगी।

छात्रों की समस्या पर दिया समाधान

टोंक निरीक्षण के बाद बैरवा ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी दौरा किया। यहां छात्रों ने उनसे शिकायत की कि कॉलेज के पास रोडवेज बसें नहीं रुकतीं, जिससे उन्हें परेशानी होती है। बैरवा ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास बसों का स्टॉपेज बनाया जाए। कुछ ही समय बाद मुख्यालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए।

रोडवेज विस्तार और सुधार पर जोर

डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान रोडवेज को लगातार मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोडवेज का दायरा 40 किलोमीटर से बढ़ाकर 400 किलोमीटर तक कर दिया गया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए कई सुधार लागू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी को बेहतर सेवा देना सरकार की प्राथमिकता है।

राजनीतिक संदेश भी दिया

निरीक्षण के दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि डिप्टी सीएम बांसवाड़ा से जयपुर जा रहे थे, तभी अचानक टोंक बस स्टैंड पर रुककर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत में बैरवा ने कहा कि “यह बदला हुआ भारत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आज पूरी दुनिया भारत की ताकत को मान रही है।”

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading