मनीषा शर्मा। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री दीया कुमारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर घटिया सड़क निर्माण को लेकर NHAI अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर पहुंची दीया कुमारी ने सड़क की खराब गुणवत्ता देखकर अधिकारियों से जवाब मांगा और ठेकेदार को तुरंत नोटिस देने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा, “ऐसा घटिया काम नहीं चलेगा। क्वालिटी से कोई समझौता नहीं होगा।”
पहले भी लगा चुकी हैं फटकार
यह पहला मौका नहीं है जब दीया कुमारी ने सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर नाराजगी जाहिर की हो। इससे पहले 25 मार्च को उन्होंने बाड़मेर-ब्यावर हाईवे-25 पर निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की खराब गुणवत्ता पर भी अधिकारियों को फटकार लगाई थी।
जनता को देंगे अच्छी सड़क की गारंटी
इस दौरान सवाईमाधोपुर जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को गुणवत्तापूर्ण सड़कें देने की गारंटी लेती है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।