latest-newsराजनीतिराजसमंदराजस्थान

डिप्टी सीएम दीया कुमारी: हमारी सरकार वादों को पूरा करती है

डिप्टी सीएम दीया कुमारी: हमारी सरकार वादों को पूरा करती है

शोभना शर्मा। राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा है कि राज्य की मौजूदा सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करके दिखाती है। उन्होंने यह बात राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ दौरे पर महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान कही। डिप्टी सीएम ने साफ तौर पर कहा कि इस सर्किट का कार्य तीव्र गति से आगे बढ़ेगा और यह राजस्थान के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और बड़ा कार्य साबित होगा।

दो दिवसीय राजसमंद प्रवास के दौरान दीया कुमारी ने कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन किया। उन्होंने पहले सोमवार को चारभुजा नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना की। इसके बाद उन्होंने नाथद्वारा स्थित म्यूजियम ऑफ ग्रेस का दौरा किया। मंगलवार को वे कुंभलगढ़ पहुंचीं और यहां नीलकंठ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ पर्यटकों से भी मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों और महिलाओं से बातचीत कर उन्हें इतिहास और संस्कृति से जोड़ने पर विशेष बल दिया।

महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट पर समीक्षा बैठक

कुंभलगढ़ में आयोजित बैठक में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लाखावत, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, पर्यटन विभाग की आयुक्त आईएएस रुक्मणी रियार, गोगुंदा विधायक प्रताप भील सहित समाजसेवियों और पर्यटन से जुड़े कई प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में कंसल्टेंट की ओर से सर्किट का प्रेजेंटेशन दिया गया, जिसमें महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों जैसे गोगुंदा, हल्दीघाटी, दीवेर, छापली, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और कुंभलगढ़ को जोड़कर प्रस्तावित विकास कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने अधिकारियों और प्रतिनिधियों से कहा कि सुझावों को गंभीरता से लिया जाए और एक ठोस प्लान तैयार किया जाए। उन्होंने कंसल्टेंट प्लानर को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्लान को जल्द अंतिम रूप दिया जाए ताकि परियोजना को मूर्त रूप मिल सके। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट केवल पर्यटन की दृष्टि से ही नहीं बल्कि राजस्थान की गौरवशाली ऐतिहासिक धरोहर को जीवंत बनाए रखने का भी एक अभूतपूर्व प्रयास है।

टूरिज्म और इतिहास का संतुलन जरूरी

नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बैठक में कहा कि महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट में केवल पर्यटन को बढ़ावा देना ही उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि प्रताप के जीवन के पहलुओं और उनकी वीरता को भी गंभीरता से दर्शाया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रताप की शौर्य गाथाओं और उनके जीवन दर्शन को सटीकता से प्रस्तुत किया जाए। इस पर डिप्टी सीएम ने सहमति जताते हुए कहा कि प्रताप के जीवन से जुड़े सभी पहलुओं को संतुलित रूप में शामिल किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सकें।

पैलेस ऑन व्हील्स और महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर ट्रेन की संभावना

डिप्टी सीएम ने बैठक के दौरान यह भी संकेत दिया कि भविष्य में पैलेस ऑन व्हील्स और महाराजा एक्सप्रेस की तर्ज पर महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़े विभिन्न स्थलों को जोड़ने वाली एक विशेष ट्रेन चलाई जा सकती है। इससे न केवल देशभर बल्कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी राजस्थान के इतिहास से जुड़ी एक अनूठी यात्रा का अनुभव मिलेगा।

बजट घोषणा और 100 करोड़ का प्रावधान

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस सर्किट में शामिल स्थलों को आधुनिक सुविधाओं से जोड़ते हुए वहां के ऐतिहासिक महत्व को जीवंत करने की योजना है। दीया कुमारी ने कहा कि यह परियोजना राजस्थान की पहचान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी सशक्त बनाएगी।

डिप्टी सीएम का पर्यटकों से सीधा संवाद

बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने कुंभलगढ़ दुर्ग स्थित प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन किए और शिवलिंग पर जल अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने कुंभलगढ़ पहुंचे पर्यटकों से मुलाकात की। इस दौरान एक बच्ची से जब उन्होंने महाराणा प्रताप के बारे में पूछा तो बच्ची ने ‘हां’ में जवाब दिया। इस पर उन्होंने बच्ची की मां की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने बच्चों को हमारे महान महापुरुषों और गौरवशाली इतिहास के बारे में जरूर बताना चाहिए। कई स्थानीय महिलाएं और बच्चियां डिप्टी सीएम के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखीं।

चारभुजा नाथ और म्यूजियम ऑफ ग्रेस का दौरा

अपने दौरे के पहले दिन डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने राजसमंद स्थित प्रसिद्ध चारभुजा नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान चारभुजा नाथ से उन्होंने प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की है। इसके बाद उन्होंने नाथद्वारा के म्यूजियम ऑफ ग्रेस का अवलोकन किया।

यह म्यूजियम केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ‘स्वदेश दर्शन’ योजना के अंतर्गत ‘कृष्णा सर्किट’ के तहत विकसित किया गया है। डिप्टी सीएम ने इस म्यूजियम की सराहना करते हुए कहा कि यह न केवल श्रीनाथजी की लीलाओं और राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक अद्वितीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव का केंद्र भी बन रहा है।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading