शोभना शर्मा। शनिवार को राजसमंद कलेक्ट्रेट में उप मुख्यमंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर बजट घोषणाओं की समीक्षा की। बैठक में डॉ. बैरवा ने विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की गई प्रगति का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि बजट में घोषित सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए।
उप मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जनता के हित में कार्य करना सरकार की प्राथमिकता है और सभी विभागों को एकजुट होकर समय पर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर सरकार गंभीर है और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाया जाना चाहिए।
बैठक में विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों ने अपनी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। डॉ. बैरवा ने जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना, राजसमंद बांध में जल की आवक बढ़ाने के लिए खारी फीडर का जीर्णोद्धार, और कई अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की और समय पर इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।