मनीषा शर्मा। राजस्थान की उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी बुधवार को प्रातः 11 बजे विधानसभा में भजनलाल सरकार का बजट प्रस्तुत करेंगी। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के परिवर्तित बजट को अन्तिम रूप दिया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोरा, शासन सचिव वित्त (बजट) देबाशीष पृष्टी, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्णा कान्त पाठक, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) बृजेश शर्मा उपस्थित थे।
उप मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत इस बजट में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के लिए नई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणाएं की जाएंगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तैयार इस बजट में विशेष ध्यान शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और बुनियादी ढांचे के विकास पर दिया गया है। इस बजट से राज्य की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।