मनीषा शर्मा। राजस्थान यूनिवर्सिटी (RU) के संगठक कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट (UG) कोर्स के लिए कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज शामिल हैं। इस कटऑफ लिस्ट के आधार पर बीए, बीकॉम, बीएससी पास कोर्स, ऑनर्स कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए और बीपीए में एडमिशन होगा।
राजस्थान यूनिवर्सिटी के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर रामावतार शर्मा ने बताया कि 26 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एडमिशन के लिए आवेदन किया था। फॉर्म करेक्शन के लिए 2 दिन का समय दिया गया था। अब कटऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी। नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से होगी।
आवश्यक डॉक्यूमेंट:
- जन आधार कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- 10वीं-12वीं मार्कशीट
- स्थानांतरण प्रमाण-पत्र
- चरित्र प्रमाण-पत्र
- माइग्रेशन
- मूल निवास प्रमाण-पत्र
- बैंक पास बुक
कटऑफ लिस्ट:
महारानी कॉलेज:
- बीए पास कोर्स: 640 सीटें
- बीए ऑनर्स: 660 सीटें
- बीकॉम पास कोर्स: 180 सीटें
- बीकॉम ऑनर्स: 180 सीटें
- बीकॉम एसएफएस: 120 सीटें
- बीबीए एसएफएस: 120 सीटें
- बीएससी: 240 सीटें
- बीएससी ऑनर्स: 120 सीटें
- बीएससी होम साइंस: 40 सीटें
- बीसीए: 120 सीटें
राजस्थान कॉलेज:
- बीए पास कोर्स: 480 सीटें
- बीए ऑनर्स: 600 सीटें
- बीए एसएफएस: 480 सीटें
कॉमर्स कॉलेज:
- बीकॉम पास कोर्स: 660 सीटें
- बीकॉम ऑनर्स: 180 सीटें
- बीकॉम एसएफएस: 420 सीटें
- बीसीए: 120 सीटें
- बीबीए: 120 सीटें
महाराजा कॉलेज:
- बीएससी पास कोर्स: 720 सीटें
- बीएससी ऑनर्स: 330 सीटें
- बीसीए: 120 सीटें
5 जुलाई को फाइनल कटऑफ लिस्ट जारी होगी। 8 जुलाई से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में पढ़ाई शुरू होगी।