शोभना शर्मा, अजमेर। अजमेर स्थित संस्कृति द स्कूल ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की वर्ष 2025 की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर शिक्षा जगत में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिससे यह साबित हो गया कि स्कूल का शैक्षणिक वातावरण, शिक्षकों की मेहनत और विद्यार्थियों का समर्पण बेहतरीन है।
कक्षा 10वीं का परिणाम – टॉपर्स और गौरवपूर्ण प्रदर्शन
कक्षा दसवीं में छात्रों ने उत्कृष्ट परिणाम दिए, जहां चित्त गोयल और दक्ष गजरानी ने 96.6% अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके पीछे शनाया तिवारी और लक्ष्य परमार ने 95.8% अंक हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं याशिका रावत 95% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान पर रहीं।इसके अतिरिक्त प्रिंथा पारिक, अक्षत अग्रवाल, युवराज थदानी, रजत रांका, मयंक सागर और सर्मथ गोयल जैसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। कुल मिलाकर, 127.4% छात्रों (संभावतः प्रतिशत का अर्थ कुल छात्रों में से एक से अधिक बार गणना हुई होगी या टाइपो हो सकता है) ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि छात्र न केवल मेहनती हैं बल्कि शिक्षकों की दिशा-निर्देशन में कुशलता से आगे बढ़ रहे हैं।
कक्षा 12वीं का प्रदर्शन – तीनों स्ट्रीम्स में समान रूप से श्रेष्ठता
बारहवीं कक्षा में भी संस्कृति द स्कूल के छात्रों ने हर स्ट्रीम में जबरदस्त प्रदर्शन किया। कला वर्ग (Arts) में रिया पेसवानी ने 97.4% अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया। नैना गुप्ता ने 97.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पाया और हिदृयांशी चारण तृतीय स्थान पर रहीं।विज्ञान वर्ग (Science) में स्वरित शर्मा और सार्थक बाकलीवाल ने 95% अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके पीछे छवि जैन द्वितीय और अवनि जैन तृतीय स्थान पर रहीं।
वाणिज्य वर्ग (Commerce) में रिद्धीमा खण्डेलवाल ने 95.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। कनिष्क कपूर ने 91.4% और साक्ष्य जेठानी एवं ध्रुव साहु ने 91.2% अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विषय-विशेष प्रदर्शन – कई विद्यार्थियों ने हासिल किए 100% अंक
विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100% अंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि समर्पित पढ़ाई और सही मार्गदर्शन से कुछ भी संभव है।
पूर्वी मिक्षा और आर्यन सिंह वाहन ने अंग्रेजी में 100% अंक प्राप्त किए।
आकृति शर्मा, अवनि सिंह, छवि जैन, स्वस्ति शर्मा और रुद्धाक्षी कुश्वाह ने पेंटिंग विषय में 100% अंक हासिल किए।
रिद्धिमा गुप्ता और ह्रिदृयांशी चारण ने हिंदुस्तानी संगीत में 100% अंक पाए।
रिद्धिमा खण्डेलवाल ने अकाउंटेंसी में और कनिष्क कपूर ने इकोनॉमिक्स में 100% अंक अर्जित कर विशिष्ट उपलब्धि हासिल की।
अवनि सिंह, नैना गुप्ता और रिया पेसवानी ने मनोविज्ञान में पूर्ण 100% अंक प्राप्त किए, जो स्कूल की अकादमिक गुणवत्ता को दर्शाता है।
प्राचार्या का संदेश
विद्यालय की प्राचार्या मनीषा जोहरी ने सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिक्षकों की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें और अधिक उत्साह व समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।