अजमेर। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्कृति द स्कूल ने गुरुवार को अपना 22वां स्थापना दिवस भव्य और उद्देश्यपरक तरीके से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विद्यालय की प्राचार्या मनीषा जोहरी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्कूल परिवार ने प्रकृति संरक्षण की परंपरा को निभाते हुए वृक्षारोपण किया। मुख्य अतिथि के रूप में ख्याति माथुर (मुख्य वन संरक्षक अधिकारी, अजमेर) ने वृक्षारोपण किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत से हुई। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर नव-निर्वाचित छात्र-परिषद के सदस्यों को प्राचार्या मनीषा जोहरी ने पद और कर्तव्यों की शपथ दिलाई। हेडबॉय द्रोण यादव, हेडगर्ल माही साधवानी, वाइस हेडबॉय कनिष्क लखानी, वाइस हेडगर्ल आदिति थोलिया, कल्चरल सेक्रेटरी रक्षित मंगल और एकेडमिक सेक्रेटरी अतुल्य शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने जिम्मेदारियां संभालने का संकल्प लिया। चारों सदनों – हरक्यूलिस, पैगेसिस, सिग्नस और ओरायन के कैप्टन और वाइस कैप्टन ने भी शपथ ग्रहण कर विद्यालय विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का वादा किया।
मुख्य अतिथि ख्याति माथुर ने विद्यालय को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय परिवार को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सह-निदेशक नीरज कुमार बधोतिया ने विद्यालय की प्रार्थना गीत की व्याख्या करते हुए सभी को उद्देश्यपरक कार्यों से समाज और देश के विकास में योगदान देने का संदेश दिया। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों में श्रम और धन का महत्व समझाने की अपील की।
चेयरमैन सीताराम गोयल ने स्कूल की 22 साल की यात्रा को याद करते हुए बताया कि निरंतर वृक्षारोपण के प्रयासों से स्कूल परिसर में आज 5,000 से अधिक पेड़ हैं, जो इसे हराभरा बनाए हुए हैं। ख्याति माथुर ने पहाड़ियों पर भी भविष्य में सघन वृक्षारोपण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में नव-निर्वाचित हेडबॉय द्रोण यादव और हेडगर्ल माही साधवानी ने स्कूल के सर्वांगीण विकास में सभी छात्रों के सहयोग का संकल्प दोहराया। सांस्कृतिक सचिव गौरी यादव ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया।