मनीषा शर्मा।
1751: न्यूयॉर्क और लंदन के बीच क्रिकेट मैच। यह वो दौर था जब क्रिकेट अमेरिका में लोकप्रिय खेल था। लेकिन धीरे-धीरे बेसबॉल ने इसकी जगह ले ली। 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 9वां टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऐसे में सवाल उठता है कि अमेरिका में क्रिकेट का 9वां टी-20 वर्ल्ड कप क्यू आयोजित करवाया जा रहा है ?
5 फैक्टर्स जो बताते हैं क्यों क्रिकेट की घर वापसी हो रही है:
1. अमेरिका में क्रिकेट का फैनबेस: यहां 4.5 करोड़ अप्रवासी हैं, जिनमें 50 लाख दक्षिण एशियाई और 1.5 करोड़ उन देशों के हैं जहां क्रिकेट लोकप्रिय है। भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट बिक चुके हैं।
2. अमेरिकन स्पोर्ट्स मार्केट: अमेरिका में क्रिकेट अभी लोकप्रिय नहीं है, लेकिन यहां बड़ी स्पोर्ट्स इंडस्ट्री है। क्रिकेट के बढ़ने से ICC को बड़ी कमाई हो सकती है।
3. अमेरिकन इकोनॉमी: अमेरिका दुनिया का सबसे अमीर देश है। यहां क्रिकेट बढ़ा तो ICC अमेरिकी कंपनियों को स्पॉन्सरशिप के लिए टारगेट करेगा।
4. ओलिंपिक में क्रिकेट का शामिल होना: 2028 का ओलिंपिक अमेरिका में होगा, जिसमें क्रिकेट शामिल है। टी-20 वर्ल्ड कप इस बात का टेस्ट होगा कि अमेरिका ओलिंपिक में क्रिकेट मैच अच्छे से आयोजित करा सकता है या नहीं।
5. अमेरिका में क्रिकेट की ग्रोथ: अमेरिका ने 2004 में ICC मान्यता प्राप्त की और 2019 में पहला टी-20 इंटरनेशनल खेला। 2023 में यहां फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट शुरू हुआ।
अमेरिका में क्रिकेट की वापसी हो रही है। टी-20 वर्ल्ड कप इस बदलाव को और तेजी देगा। क्रिकेट अमेरिका में लोकप्रिय हो सकता है और दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा खेल बन सकता है।