latest-newsदेशराजस्थानहेल्थ

राजस्थान में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता: जयपुर बना हॉटस्पॉट

राजस्थान में कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता: जयपुर बना हॉटस्पॉट

शोभना शर्मा। राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण ने दस्तक दे दी है। इस वर्ष की शुरुआत से लेकर अब तक राज्य में 69 कोविड-19 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अमले की चिंता बढ़ गई है।

30 मई को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं, जहां 33 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद उदयपुर (10), जोधपुर (8), बीकानेर (5), डीडवाना (5) जैसे जिलों में भी मरीज मिले हैं।

केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों को सतर्क रहने और आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए हैं।

केंद्र सरकार का अलर्ट और निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सावधानी और सतर्कता बढ़ाने की सलाह दी है। इसके तहत बड़े सार्वजनिक समारोहों पर नियंत्रण, मास्क पहनने को प्रोत्साहन और अस्पतालों में सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार से 2 जून तक एक व्यापक रिपोर्ट देने को कहा है जिसमें बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू, आवश्यक दवाओं और पीपीई किट की उपलब्धता की जानकारी शामिल होगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोविड मरीजों की संख्या में यदि बढ़ोतरी होती है, तो चिकित्सा तंत्र तैयार हो।

जयपुर में सबसे ज्यादा मरीज, निजी सेंटर से मिले पांच केस

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जयपुर स्थित सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल, आरयूएचएस, और शहर के एक निजी डायग्नोस्टिक सेंटर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

इनमें से एसएमएस और आरयूएचएस से एक-एक मामला, जबकि निजी लैब से पांच मामले रिपोर्ट किए गए। इससे यह स्पष्ट है कि संक्रमण केवल सरकारी नहीं, बल्कि निजी संस्थानों में भी फैल रहा है।

ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट का असर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण में हालिया वृद्धि का कारण ओमिक्रॉन के नए उप-वेरिएंट – जेएन.1, एक्सएफजी और एलएफ.7.9 हैं। ये वेरिएंट मुख्यतः बुखार, खांसी और गले में खराश जैसे हल्के लक्षण उत्पन्न कर रहे हैं, लेकिन कुछ मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की नौबत भी आ रही है।

13 मरीज अस्पताल में भर्ती, वरिष्ठ नागरिक और बच्चे प्रभावित

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल के 15 नए संक्रमितों में से 13 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें कई वरिष्ठ नागरिक और बच्चे भी शामिल हैं।

जयपुर के साकेत हॉस्पिटल, जेके लोन, राजस्थान हॉस्पिटल और गुप्ता हॉस्पिटल में एक-एक मरीज भर्ती हैं, जबकि जोधपुर में 9 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। राज्य में अब तक एक मरीज की मृत्यु भी दर्ज की जा चुकी है, जिससे हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

राजस्थान में कोरोना की जिलेवार स्थिति

  • जयपुर – 33

  • उदयपुर – 10

  • जोधपुर – 8

  • बीकानेर – 5

  • डीडवाना – 5

  • अजमेर – 2

  • बालोतरा – 2

  • दौसा – 1

  • सवाई माधोपुर – 1

  • फलोदी – 1

  • अन्य (मध्यप्रदेश से आया मरीज) – 1

इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि संक्रमण प्रदेश के कई जिलों में फैल चुका है, और जयपुर इसका प्रमुख केंद्र बन गया है।

भारत में कोरोना की स्थिति

28 मई 2025 तक भारत में 1,621 सक्रिय कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 90% मामले केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु और कर्नाटक जैसे छह राज्यों में केंद्रित हैं।

हालांकि, राजस्थान जैसे राज्यों में धीरे-धीरे मामलों में इजाफा हो रहा है, जो संकेत देता है कि देशव्यापी संक्रमण फिर से फैल सकता है।

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading