latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर जयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

इंदिरा गांधी पर टिप्पणी को लेकर जयपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

मनीषा शर्मा। राजस्थान की राजनीति में इंदिरा गांधी पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर जबरदस्त तनाव देखने को मिला। इस विवाद के बाद 6 कांग्रेस विधायकों के निलंबन से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जयपुर विधानसभा घेराव की कोशिश की। पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई।

पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिससे कई कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर गिर गए। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के तेवर आक्रामक बने हुए हैं।

कैसे शुरू हुआ विवाद?

यह विवाद तब शुरू हुआ जब 21 फरवरी को राजस्थान विधानसभा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी को लेकर एक टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि “2023-24 में आपकी दादी इंदिरा गांधी के नाम पर योजना का नाम रखा था।” इस बयान को कांग्रेस ने अपमानजनक माना और तुरंत विधानसभा में विरोध शुरू कर दिया।

कांग्रेस विधायकों ने मंत्री के बयान पर विरोध जताते हुए वेल में आकर हंगामा किया। मामला इतना बढ़ गया कि सदन की कार्यवाही दिनभर में चार बार स्थगित करनी पड़ी।

6 कांग्रेस विधायकों का निलंबन और बढ़ता आक्रोश

इस मुद्दे पर सदन में गतिरोध बढ़ने के बाद मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस विधायकों के निलंबन का प्रस्ताव रखा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस के गोविंद सिंह डोटासरा, उप नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार को बजट सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

इस फैसले से कांग्रेस और भड़क गई और पार्टी ने विधानसभा के घेराव का ऐलान कर दिया।

कांग्रेस का जयपुर में उग्र प्रदर्शन

शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा तक मार्च निकालने की कोशिश की, लेकिन 22 गोदाम सर्किल पर पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया।

कांग्रेस नेताओं ने मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया। जैसे ही भीड़ उग्र होने लगी, पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। कई कार्यकर्ता फिसलकर गिर गए और भीगने के कारण प्रदर्शन में अफरा-तफरी मच गई।

क्या कह रही है कांग्रेस?

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इंदिरा गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी असहनीय है और बीजेपी सरकार कांग्रेस नेताओं को चुप कराने के लिए तानाशाही तरीके अपना रही है।

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा—
“इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी जान दी, और बीजेपी के मंत्री उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं। हमने शांतिपूर्ण विरोध किया, लेकिन सरकार डर गई और पुलिस के जरिए हमें दबाने की कोशिश कर रही है।”

वहीं, नेता प्रतिपक्ष रामकेश मीणा ने कहा—
“हम अपने निलंबित विधायकों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। हम सड़क से लेकर सदन तक बीजेपी की तानाशाही का विरोध करेंगे।

बीजेपी की सफाई

वहीं, बीजेपी की ओर से कहा गया कि मंत्री ने कोई गलत टिप्पणी नहीं की और कांग्रेस बेबुनियाद मुद्दे को तूल देकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है।

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा—
“दादी शब्द सम्मानजनक होता है। कांग्रेस बिना वजह हंगामा कर रही है। असल में उनके पास जनता के सवालों का जवाब नहीं है, इसलिए वे इस तरह के मुद्दे उठा रहे हैं।”

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading