latest-newsजयपुरराजनीतिराजस्थान

कांग्रेस ने शुरू किया ऑनलाइन प्रवक्ता चयन, डोटासरा बोले– अंता हार से भाजपा बौखला गई

कांग्रेस ने शुरू किया ऑनलाइन प्रवक्ता चयन, डोटासरा बोले– अंता हार से भाजपा बौखला गई

शोभना शर्मा। राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए नेशनल टैलेंट हंट प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके तहत अब प्रदेशभर के युवा कांग्रेस के प्रवक्ता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चयन प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी, जिसके बाद इंटरव्यू के माध्यम से योग्य आवेदकों को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जाएगी।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस कार्यक्रम का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि यह पहल पार्टी को नए, ऊर्जावान और प्रतिभाशाली युवाओं से जोड़ने का माध्यम बनेगी। इस लॉन्चिंग के दौरान प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर साधना भारती, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

डोटासरा ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल प्रवक्ता चयन की नई प्रक्रिया स्थापित करेगा बल्कि युवाओं को पार्टी की नीतियों और विचारधारा को समझकर उन्हें बेहतर तरीके से जनता तक पहुंचाने का अवसर भी देगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने पर लगातार जोर दे रही है और यह कार्यक्रम उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

“अंता हार से भाजपा बौखला गई है” – डोटासरा

पोस्टर लॉन्च के दौरान डोटासरा ने अंता विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘‘अंता हार के बाद भाजपा पूरी तरह बौखला गई है। उनका पुराना तरीका यही है कि हिंदू–मुस्लिम की बात करो और असली मुद्दों से बचो। मुख्यमंत्री खुद कहते थे कि यह दो साल के काम का चुनाव है, लेकिन वे इसमें असफल हो गए। अब भाजपा के नेता मनगढ़ंत मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं।’’

डोटासरा ने कहा कि भाजपा बार-बार धर्मांतरण जैसे मुद्दों को उछालकर भ्रम फैलाती है, जबकि उनके पास अपने काम का कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं है।

“मोदी के गमछे वाली बात में भी भाजपा फेल हुई”

डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी के हालिया ‘गमछा हिलाने’ वाले बयान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर भी फेल रही है। ‘‘पहले भाजपा के नेता कहते थे कि गमछा हिलाने से क्या होगा, अब मैं बताऊंगा कि गमछा हिलाने से क्या होता है। भाजपा की बोलती बंद हो गई है और वे मुद्दे से भटकाने का प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा कि ब्यूरोक्रेसी मुख्यमंत्री की पर्ची बदल सकती है, इसलिए यह चेतावनी है कि आने वाले समय में राजनीतिक उठापटक बढ़ सकती है। ‘‘हम तो इन्हें 2028 में हराने वाले हैं, लेकिन उससे पहले भी ये कई तरह की उठा-पटक कर सकते हैं।’’

“नए साल से पहले घोषित होंगे 50 जिलाध्यक्ष”

राजस्थान कांग्रेस में लंबित जिलाध्यक्ष नियुक्तियों को लेकर डोटासरा ने बताया कि जयपुर शहर सहित पांच जिलों में फैसले जल्द होंगे। उन्होंने कहा कि ‘‘झालावाड़–बारां में चुनाव के चलते ऑब्जर्वर नहीं जा सके, इसलिए देरी हुई। लेकिन नए साल से पहले 50 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पूरी कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया एआईसीसी स्तर पर तय होती है।’’

बीएलओ और SIR प्रक्रिया पर सवाल

डोटासरा ने SIR प्रक्रिया में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए कहा कि एब्सेंट, शिफ्टेड और डेथ वोटर्स को हटाने के नाम पर अनियमितताएं हो रही हैं। ‘‘किसी भी बीएलओ ने हमारे बीएलए से संपर्क नहीं किया। कई बीएलओ का लॉगिन कहीं और से किया जा रहा है, जो गंभीर विषय है।’’

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading