latest-newsअलवरउदयपुरजयपुरझुंझुनूदौसाराजनीतिराजस्थानसीकर

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बोले- सचिन पायलट बनेंगे मुख्यमंत्री

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बोले- सचिन पायलट बनेंगे मुख्यमंत्री

मनीषा शर्मा। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने आगामी राजस्थान की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। पुणे में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सचिन पायलट को अगला मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, “अगर हिंदुस्तान के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री बनेगा, तो वह सचिन पायलट होंगे।”

गुर्जर समाज के प्रतिनिधित्व की मांग

पुणे में भगवान देवनारायण और बेरावनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेते हुए धीरज गुर्जर ने गुर्जर समाज के मुख्यमंत्री बनने की वकालत की। उन्होंने कहा, “देश के अंदर हर जाति का मुख्यमंत्री बन गया, लेकिन अब तक गुर्जर समाज का नंबर नहीं आया। यह समाज के लिए सोचने की बात है कि कौन उनके वोट लेकर उनके साथ धोखा करता है।”

धीरज ने अपने संबोधन में समाज की एकजुटता पर जोर दिया और कहा कि “आपने मुझे इस कार्यक्रम में इसलिए नहीं बुलाया कि मैं बड़ा नेता हूं, बल्कि इसलिए बुलाया है कि मेरे नाम के पीछे ‘गुर्जर’ जुड़ा हुआ है। मेरी जाति के लोग मेरा समर्थन करते हैं। यह समर्थन ही समाज की ताकत है।”

पहली बार पायलट को लेकर खुलकर बयान

गुर्जर समाज से ताल्लुक रखने वाले धीरज गुर्जर ने पहली बार सार्वजनिक मंच से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही। वह इससे पहले कांग्रेस के दोनों खेमों- अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ सामंजस्य बनाकर चलने वाले नेता के रूप में जाने जाते थे।

इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, क्योंकि यह साफ संकेत है कि कांग्रेस के अंदर सचिन पायलट के पक्ष में समर्थन बढ़ रहा है।

गुर्जर समाज का समर्थन और राजनीतिक पृष्ठभूमि

धीरज गुर्जर, जो भीलवाड़ा की जहाजपुर विधानसभा सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, ने अपने समाज के समर्थन को खुलकर स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “गुर्जर समाज हमेशा मेरे साथ खड़ा रहता है। अब वक्त आ गया है कि समाज को उसका उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिले।”

 

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading