मनीषा शर्मा। राजस्थान के डीडवाना जिले में मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामीणों द्वारा हाईवे टोल प्लाजा के विरोध में जोरदार आंदोलन शुरू किया गया है। स्थानीय लोगों की ओर से मकराना और मंगलाना के बीच स्थित टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसमें कांग्रेस के दोनों क्षेत्रीय विधायक जाकिर हुसैन गैसावत (मकराना) और रामनिवास गावड़िया (परबतसर) भी शामिल हुए।
इस विरोध ने तब नया मोड़ लिया जब दोनों विधायकों ने न केवल टोल पर डटे ग्रामीणों के साथ भोजन किया, बल्कि सड़क पर ही बिस्तर लगाकर रात भी वहीं गुजारी। यह विरोध महज एक राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि जनहित की मांगों को लेकर जमीन पर उतरा जनांदोलन बनता जा रहा है।
धरना स्थल बना टोल प्लाजा, वाहनों की आवाजाही रुकी
सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने टोल को पूरी तरह बंद कर दिया। हाईवे पर यातायात भी बाधित रहा। टोल विरोध के इस आंदोलन में आरएलपी नेता अमर सिंह चौधरी, माकपा के वरिष्ठ नेता मोतीलाल शर्मा और संगमरमर व्यापार मंडल अध्यक्ष रियाज गौड़ भी उपस्थित रहे।
धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने टोल वसूली को अवैध करार दिया और तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि मकराना और परबतसर विधानसभा क्षेत्रों में मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर छह टोल प्लाजा बना दिए गए हैं, जिससे हर दिशा से आने-जाने वालों को टोल चुकाना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के लिए टोल माफी की मांग
कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गैसावत और रामनिवास गावड़िया ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह टोल वसूली नियमों के विरुद्ध है और स्थानीय लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बन रही है। दोनों विधायकों ने टोल बूथ के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों के लिए टोल माफ किए जाने की मांग की।
आरएलपी और माकपा के नेताओं ने भी धरने को तब तक जारी रखने की चेतावनी दी है जब तक मांगे पूरी नहीं हो जातीं। साथ ही संगमरमर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने भी बताया कि टोल की वजह से व्यापारियों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रशासन से वार्ता विफल, आंदोलन जारी
धरना स्थल पर पहुंचे मकराना के उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह और टोल कंपनी के प्रतिनिधियों ने जनप्रतिनिधियों से वार्ता की। लेकिन यह वार्ता किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद विधायक, राजनीतिक दलों के नेता और ग्रामीण वहीं धरने पर बैठ गए।
विधायक गैसावत ने कहा कि टोल प्लाजा की बेतरतीब संख्या से जनता का जीना दूभर हो गया है। हर सड़क पर टोल लगाकर आम लोगों से जबरन वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को जिला स्तर तक फैलाया जाएगा।
धरने के दौरान बिगड़ी विधायक की तबीयत
रात भर धरने पर बैठे मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत की तबीयत अचानक बिगड़ गई। डॉक्टर को धरना स्थल पर बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद बताया कि विधायक का शुगर लेवल 370 तक पहुंच गया है। इसके बाद उन्हें आवश्यक दवाइयां दी गईं और चिकित्सकीय देखरेख में रखा गया।


