मनीषा शर्मा । जयपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल 20 और 21 जुलाई को चाइल्ड राइट्स एंड यू (क्राई) संस्था के ‘पूरी पढ़ाई देश की भलाई’ अभियान के तहत पीली रोशनी से जगमगाएंगे। इस अभियान का उद्देश्य बेटियों की शिक्षा के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक करना है। दो दिवसीय कार्यक्रम में हवामहल, अल्बर्ट हॉल और जंतर मंतर को पीली रोशनी से सजाया जाएगा, जो कि क्राई संस्था का प्रतीक रंग है। इस कार्यक्रम का आयोजन पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग (राजस्थान सरकार) के सहयोग से किया जा रहा है।
latest-newsजयपुरराजस्थान
पूरी पढ़ाई देश की भलाई: जयपुर में बेटियों की शिक्षा के लिए जगमगाएंगे ऐतिहासिक स्थल
- by Manisha Sharma
- 20 July, 2024
Popular Tags:
Albert Hallcomplete education for the welfare of the countryCRY organizationDaughters' educationhawa mahalimportance of daughters' education.Jaipur historical placesjantar mantarअल्बर्ट हॉलक्राई संस्थाजंतर मंतरजयपुर ऐतिहासिक स्थलपूरी पढ़ाई देश की भलाईबेटियों की शिक्षाबेटियों की शिक्षा का महत्वहवामहल