शोभना शर्मा। पेट्रोलियम कंपनियों ने 1 अगस्त 2025 से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है। राजस्थान में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 34 रुपए सस्ता होकर 1659.50 रुपए में उपलब्ध होगा। पहले इसकी कीमत 1693.50 रुपए थी। यह निर्णय सरकारी तेल कंपनियों—हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)—द्वारा मूल्य समीक्षा के बाद लिया गया है।
राजस्थान एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने जानकारी दी कि यह बदलाव 1 अगस्त से पूरे राज्य में प्रभावी हो गया है। गहलोत के अनुसार, यह इस साल छठा मौका है जब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है। इससे होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यवसायिक संस्थानों को राहत मिलेगी, जो इस गैस का उपयोग खाना पकाने या अन्य कार्यों के लिए करते हैं।
इससे पहले जुलाई 2025 की शुरुआत में भी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 58 रुपए की कटौती की थी। पूरे वर्ष की बात करें तो जनवरी से अब तक कॉमर्शियल सिलेंडर पर कुल 177 रुपए की कमी की जा चुकी है। जनवरी में 14.50 रुपए, फरवरी में 6 रुपए, अप्रैल में 40.50 रुपए, मई में 24.50 रुपए और जुलाई में 58 रुपए की कटौती की गई थी। अब अगस्त में 34 रुपए की नवीनतम कमी की गई है।
हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आम उपभोक्ताओं के लिए घरेलू उपयोग वाला 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर राजस्थान में अब भी 856.50 रुपए में ही मिलेगा।
राज्य सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना और बीपीएल श्रेणी के लाभार्थियों को रियायती दर पर घरेलू गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इन उपभोक्ताओं को सब्सिडी के माध्यम से प्रति सिलेंडर 500 रुपए तक की राहत दी जा रही है। उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वालों को यह सब्सिडी सीधे उनके बैंक खातों में जमा कराई जाती है।