latest-newsदेशराजस्थान

राजस्थान में शीतलहर का कहर: कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, नए आदेश जारी

राजस्थान में शीतलहर का कहर: कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, नए आदेश जारी

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, तेज शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा छात्रों की सुरक्षा के लिए स्कूलों की छुट्टी को लेकर लगातार आदेश जारी किए जा रहे हैं।

प्रदेश के कई जिलों में पहले ही स्कूलों में अवकाश घोषित किया जा चुका था, लेकिन शीतलहर की तीव्रता को देखते हुए अब छुट्टियों की अवधि को आगे बढ़ाया जा रहा है। अधिकांश जिलों में 10 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं, जबकि कुछ जिलों में पहले 7 और 8 जनवरी तक ही छुट्टी घोषित की गई थी। अब वहां भी छुट्टी बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

अजमेर में स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई

अजमेर जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए कलेक्टर लोक बंधु ने बड़ा निर्णय लिया है। आदेश के अनुसार 8 से 10 जनवरी तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ-साथ कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय में बदलाव किया गया है। अब इन कक्षाओं का संचालन सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा। छुट्टी के दौरान शिक्षकों और अन्य स्टाफ को नियमित रूप से विद्यालय कार्यों के लिए उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।

चित्तौड़गढ़ में भी बढ़ी छुट्टी

चित्तौड़गढ़ जिले में भी सर्दी और कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। तापमान में गिरावट को देखते हुए कलेक्टर प्रभा गौतम ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए 8 और 9 जनवरी को भी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। इससे पहले जिले में 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश थे।

इन जिलों में पहले से ही 10 जनवरी तक अवकाश

जयपुर, हनुमानगढ़, कोटपूतली-बहरोड़, सवाई माधोपुर, धौलपुर और झालावाड़ जिलों में पहले ही 10 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी घोषित की जा चुकी है। वहीं श्रीगंगानगर जिले में शीतलहर को देखते हुए 12 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा जिन जिलों में पूर्ण अवकाश घोषित नहीं किया गया है, वहां स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है। कई जिलों में स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे के बाद शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिन जिलों में अभी तक 7 या 8 जनवरी तक ही छुट्टी के आदेश हैं, वहां भी जल्द ही नए आदेश जारी किए जा सकते हैं।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading