मनीषा शर्मा। राजस्थान में मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) अब प्रदेश की 25 अहम योजनाओं की हर महीने मॉनिटरिंग करेगा। सरकार ने इन योजनाओं को फ्लैगशिप प्रोग्राम घोषित करते हुए तय किया है कि हर योजना की प्रगति रिपोर्ट हर महीने की 7 तारीख तक मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी। इन फ्लैगशिप योजनाओं में केंद्र और राज्य सरकार की वह योजनाएं शामिल की गई हैं, जिनका सीधा जुड़ाव आम जनता की बुनियादी जरूरतों और विकास कार्यों से है। इनमें जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन जैसी अहम योजनाएं शामिल हैं।
सरकार ने यह निर्णय प्रदेश में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने, योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने और योजनाओं का लाभ समय पर जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ-साथ आयोजना विभाग भी इन 25 फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति पर हर महीने नजर रखेगा। इसके अलावा, जिलों के प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव भी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के तहत इन योजनाओं की निगरानी करेंगे और नियमित समीक्षा बैठकें करेंगे।
जल जीवन मिशन पर खास निगरानी
हाल ही में झालावाड़ जिले में जल जीवन मिशन की धीमी रफ्तार को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सख्त नाराजगी जताई थी। उन्होंने जल संकट और कार्यों की सुस्त प्रगति को लेकर अधिकारियों से जवाब-तलब भी किया था। वसुंधरा राजे की इस प्रतिक्रिया के बाद प्रदेशभर में जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।राज्य सरकार ने अब जल जीवन मिशन को भी फ्लैगशिप प्रोग्राम में शामिल कर लिया है। इस मिशन के तहत गांव-गांव और हर घर तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है। इसकी धीमी प्रगति को देखते हुए सरकार ने तय किया है कि इसकी मॉनिटरिंग अब मुख्यमंत्री कार्यालय सीधे करेगा।
इन योजनाओं को मिला फ्लैगशिप का दर्जा
जल जीवन मिशन के अलावा जिन योजनाओं को फ्लैगशिप में शामिल किया गया है, उनमें नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी, पशु सखी, खाद्य सुरक्षा योजना, कुसुम योजना, बिजली वितरण क्षेत्र योजना (RDSS), लाडो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, अटल ज्ञान केंद्र, शिक्षित राजस्थान अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY), अटल प्रगति पथ, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण, पीएम विश्वकर्मा योजना, मिशन हरियालो राजस्थान और पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल हैं।
हर सरकार का फ्लैगशिप प्रोग्राम तय करना परंपरा
हर सरकार अपने कार्यकाल में कुछ योजनाओं को फ्लैगशिप प्रोग्राम के रूप में चयनित करती है। इसका उद्देश्य उन योजनाओं पर विशेष फोकस करना और उनकी गुणवत्ता व समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करना होता है। फ्लैगशिप योजनाओं की मासिक प्रगति रिपोर्ट से योजनाओं की कमियों और रफ्तार का आकलन किया जा सकेगा। इससे समय रहते सुधार की गुंजाइश बनी रहती है और योजनाओं का लाभ सही तरीके से आमजन तक पहुंचाया जा सकता है।