latest-newsजयपुरराजस्थान

पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस: कानून व्यवस्था पर मंथन, सीएम करेंगे शुभारंभ

पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस: कानून व्यवस्था पर मंथन, सीएम करेंगे शुभारंभ

शोभना शर्मा। जयपुर में गुरुवार से दो दिवसीय पुलिस ऑफिसर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। इस विशेष कांफ्रेंस का विषय “पुलिसिंग विद एक्सीलेंस-द वे फॉरवर्ड” है। कांफ्रेंस का आयोजन इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय पुलिस महानिदेशक-पुलिस महानिरीक्षक सम्मेलन में लिए गए निर्णयों के आधार पर किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत, और अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार समेत राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने बताया कि कांफ्रेंस के दौरान राज्य के बेहतर पुलिसिंग पर केंद्रित विभिन्न मुद्दों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और विषय विशेषज्ञ अलग-अलग सेशंस में प्रस्तुतीकरण देंगे। इन सत्रों में एडीजी, रेंज आईजी एवं डीआईजी के साथ-साथ चयनित एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी और निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में “ब्रेन स्टॉर्मिंग” करेंगे।

कांफ्रेंस में न्यू क्रिमिनल लॉज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स, मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम, साइबर सिक्योरिटी, क्राइम कंट्रोल, परीक्षाओं में नकल रोकने, महिला अपराध, बच्चों और कमजोर तबके के लोगों के खिलाफ अपराध, रोड सेफ्टी और ट्रैफिक मैनेजमेंट, और आंतरिक सुरक्षा जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी।

post bottom ad

Discover more from MTTV INDIA

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading